Advertisment

IRCTC: आपके पास है गुजरात घूमने का शानदार मौका, सिर्फ इतने रुपए में लॅान्च हुआ टूर पैकेज

Gujarat With Statue Of Unity: गुजरात को देश का सबसे विकसित राज्य कहा जाता है. इसलिए देश के हर कौने का घुमकड़ी करने वाला व्यक्ति एक बार गुजरात जरूर घूमना चाहता है.

author-image
Sunder Singh
New Update
Gujarat tourism

सांकेतिक इमेज ( Photo Credit : News nation)

Advertisment

Gujarat With Statue Of Unity:  गुजरात को देश का सबसे विकसित राज्य कहा जाता है. इसलिए देश के हर कौने का घुमकड़ी करने वाला व्यक्ति एक बार गुजरात जरूर घूमना चाहता है. यदि आप इन छुट्टियों में घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आईआरसीटीसी ने आपके लिए शानदार टूर पैकेज लॅान्च किया है. जिसमें आपको गुजरात के मुख्य स्थानों को घूमने का मौका मिल रहा है. यही नहीं इसी पैकेज में आप वडोदरा शहर से कुछ दूर स्थित केवडिया में सरदार वल्लभ भाई पटेल के सम्मान में बने विशाल मूर्ति स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity)  भी देख सकते हैं. टूर पैकेज में आपको तमाम सुविधाएं मिलेंगी. साथ ही फ्लाइट से सैलानियों को यात्रा कराई जाएगी. लोकल के लिए एसी टैक्सी की व्यवस्था की गई है.. 

यह भी पढ़ें : जॅाब करने वाले 7 करोड़ लोगों को तोहफा, EPFO ने ऑटो क्लेम सुविधा की लॅान्च

ये रहेगा टूर का कार्यक्रम 
आपको बता दें कि इस टूर पैकेज में आपको स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के अलावा अहमदाबाद, भावनगर, द्वारका, पोरबंदर और सोमनाथ घूमने का भी मौका मिलेगा. टूर की अवधि की बात करें तो 8 दिन व 7 रातों के लिए इसे निर्धारित किया गया है. साथ ही टूर की शुरूआत 13 जून, 2024  को हो रही है. टूर की खास बात ये है कि इसमें आपको फ्लाइट से यात्रा करने का मौका मिल रहा है. साथ ही  पैकेज में पर्यटकों को होटल में रुकने, फ्लाइट टिकट, खाने-पीने आदि कई तरह की सुविधाएं मिलेगी. वहीं पैकेज के नाम की बात करें तो Divine Gujarat With Statue Of Unity-Flight Package Ex Kochi (SEA17) रखा गया है. ताकि किसी को भी कोई कंफ्यूजन न रहे... 

इतना आएगा खर्च
टूर पैकेज में खर्च को तीन कैटेगिसी में डिवाइड किया गया है. अकेले यात्रा करने पर 48,560  रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा. वहीं दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 35,620 रुपये खर्च करने होंगे.  साथ ही यदि आप ट्रिपल ऑक्यूपेंसी में टिकट बुक करते हैं तो प्रति व्यक्ति 34,090 रुपये खर्च करने होंगे. बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर कर सकते हैं. आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है. ज्यादा जानकारी के लिए 82879320682/ 8287932095/ 8287932117/ 8287932064/ 8287932098/ 9003140655 इन नंबर्स पर भी कॅाल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं... 

टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम – Divine Gujarat With Statue Of Unity-Flight Package Ex Kochi (SEA17)
डेस्टिनेशन कवर – अहमदाबाद, भावनगर, द्वारका, पोरबंदर और सोमनाथ
कितने दिन का होगा टूर – 7 रात और 8 दिन
प्रस्थान करने की तारीख – 13 जून, 2024
मील प्लान – ब्रेकफास्ट और डिनर
ट्रैवलिंग मोड – फ्लाइट
कैटेगरी – कंफर्ट

HIGHLIGHTS

  • विशाल मूर्ति स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने का मिलेका अवसर
  • टूर पैकेज के दौरान मिलेंगी तमाम अन्य सुविधाएं
  • 13 जून को होगी टूर की शुरूआत, फ्लाइट के माध्यम से कराई जाएगी यात्रा

Source : News Nation Bureau

IRCTC Tour Package Statue Of Unity Gujarat With Statue Of Unity Statue Of Unity tour Package Ahmedabad tour Package Bhavnagar tour Package Porbandar tour Package
Advertisment
Advertisment
Advertisment