भारतीय रेल रेलवे (Indian Railways) यात्रियों को बड़ी खुशखबरी देने जा रहा है. जानकारी के मुताबिक (IRCTC) आगामी 10 दिसंबर में रेल के किराए को कम करने वाला है. बताया गया कि कोविड-19 के दौरान रेलवे ने ट्रेनों में लगाए जाने वाले अनारक्षित डिब्बों को भी आरक्षित बना दिया था, जिसकी वजह से यात्री बिना आरक्षित टिकट के यात्रा नहीं कर सकते थे. लेकिन अब रेलवे इस व्यवस्था को समाप्त करने वाला है. विभागीय जानकारी के मुताबिक 10 दिसंबर से लंबी दूरी वाली ट्रेनों में अनारक्षित टिकटों की बुकिंग भी शुरु कर दी जाएगी. जिससे यात्रियों को बढ़ा हुआ शुल्क देने की जरूरत नहीं होगी.
यह भी पढ़ें : Petrol-Diesel Price:अब इतनी हो जाएगी पेट्रोल-डीजल कीमत, सरकार लेने जा रही ये बड़ा फैसला?
दरअसल, कोरोना (corona) के दौरान ट्रेनों के अनारक्षित डिब्बे में यात्रा करने के लिए यात्रियों को एक दिन पहले ही टिकट बुक करानी होती थी. इसके साथ ही इसका किराया भी तुलनात्मक रूप से ज्यादा था. लेकिन, उत्तर रेलवे के इस फैसले के बाद यात्री पहले की तरह ही कम किराया देकर अनारक्षित डिब्बों में यात्रा कर सकेंगे. साथ ही अब यात्रियों को कोई भी अतिरिक्त शुल्क चुकाने की जरुरत नहीं होगी. अब पहले की तरह यात्रा का किराया ही यात्रियों से लिया जाएगा. जिससे यात्रियों को काफी हद तक राहत मिल जाएगी.
उत्तर रेलवे ने कहा है कि 10 दिसंबर से लंबी दूरी तय करने वाली 31 ट्रेनों में अनारक्षित टिकट पर भी यात्रा की जा सकेगी. अपने इस फैसले को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे इन ट्रेनों में पहले की तरह ही अनारक्षित डिब्बों की संख्या में भी बढ़ोतरी कर रहा है. इसके साथ ही दिव्यांग और महिलाओं के लिए आरक्षित डिब्बों में भी संबंधित यात्री अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा कर सकेंगे.
इन ट्रेनों में शुरू होगी सुविधा-
हेमकुंट एक्सप्रेस
देहरादून-अमृतसर जंक्शन- देहरादून एक्सप्रेस
जम्मूतवी-वाराणसी- जम्मूतवी एक्सप्रेस
होशियारपुर-दिल्ली-होशियारपुर
चंडीगढ़-प्रयागराज संगम- चंडीगढ़ एक्सप्रेस
फजिल्का-दिल्ली जंक्शन-फजिल्का
ऊंचाहर एक्सप्रेस
अमृतसर-नई दिल्ली-अमृतसर
दौलतपुर चौक-दिल्ली जंक्शन-दौलतपुर
बरेली-नई दिल्ली- बरेली इंटरसिटी
बरेली-वाराणसी-बरेली इंटरसिटी
बरेली-प्रयागराज संगम- बरेली पैसेंजर
देहरादून-वाराणसी- देहरादून एक्सप्रेस
देहरादून-दिल्ली जंक्शन- देहरादून मसूरी एक्सप्रेस
दिल्ली जंक्शन-प्रतापगढ़ जंक्शन- दिल्ली जंक्शन पदमावत एक्सप्रेस
योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस
जालंधर सिटी-नई दिल्ली- जालंधर सिटी एक्सप्रेस
नई दिल्ली-लोहिया खास जंक्शन-नई दिल्ली सरबत दा भला एक्सप्रेस
मोगा इंटरसिटी
प्रयागराज नौचंदी एक्सप्रेस
वाराणसी जंक्शन-लखनऊ-वाराणसी जंक्शन सुपरफास्ट शटल एक्सप्रेस
HIGHLIGHTS
- कोरोनाकाल से पहले की व्यव्यस्था हो जाएगी शुरू
- अब अनारक्षित टिकटों की बिक्री भी कर दी जाएगी जल्द शुरू
- टिकट के लिए यात्रियों को नहीं करना पड़ेगा अतिरिक्त भुगतान
Source : News Nation Bureau