Indian Railways: अगर आप भी रेल से यात्रा करते रहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि अब आप पीएनआर और लाइव स्टेटस घर बैठे ही पता लगा सकते हैं. ये सुविधा रेलवे ने तत्काल प्रभाव से लागू करने के आदेश दिये हैं. रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक आईआरटीसी (IRCTC) रेल यात्रीयों के लिए एक बड़ा तोहफा (great gift)लेकर आई है. अब आप घर बैठे अपने टिकट का पीएनआर और ट्रेन का लाइव स्टेटस PNR & (Train Live Status) जान सकते है वो भी बिना आईआरसीटीसी (IRCTC) के वेबसाइट पर जाये. यह सुविधा आप इंसटेंट मेसेजिंग एप वाट्सएप के जरिए जान सकते है. सुविधा लागू होने के बाद यात्रियों की एक बड़ी समस्या खत्म हो गई है.
यह भी पढ़ें : 7th pay commission: 50 लाख कर्मचारियों को मिला दिवाली गिफ्ट, 19200 रुपए बढ़ गई सैलरी
दरअसल, मुम्बई की एक स्टार्टअप कंपनी रेलोफाई ने रेलवे के साथ एक एमओयू साइन किया है. जिसके मुताबिक कोई भी यात्री वाट्सेप चैटबोट के जरिए अपना पीएनआर न. डालकर स्टेटस और लाइव ट्रेन स्टेटस जान सकते है. इसके लिए आपको कोई एप डाउनलोड करने की जरूरत नही. सिर्फ आपको 9881193322 न. वाटसेप पर सेव करना होगा. यह नम्बर सेव करने के बाद उसे रिफ्रेश करके फिर अपना दस अंको का पीएनआर नम्बर दर्ज करना होगा.
यह फिचर आपको अलग- अलग एप डाउनलोड करने से छुटकारा दिलायेगी. इस वाट्सएप चेटबॉट पर रियल टाइम जानकारी मिलेगी. पीएनआर स्टेटस की जानकारी आप एक स्टेशन पहले जान सकते है. अधिक जानकारी के लिए रेलवे हेल्पलाइन नम्बर 139 डायल कर सकते है. अगर आपको रेल यात्रा के दौरान आप अपनी मनपसंद खाना मिल जाए तो क्या कहना. आईआरसीटीसी लेकर आई है एक और तोहफा, अब आप ट्रेन में बैठे ही जोप (zoop) एप के जरिए अपना मनपसंद खाना ऑर्डर कर सकते हैं. इस सुविधा का इस्तेमाल आप वाटसेप चैटबोट के जरिए भी कर सकते है.
HIGHLIGHTS
- स्टार्टअप कंपनी रेलोफाई ने रेलवे के साथ किया एमओयू साइन
- इस चैटबोट एप से आप खाना भी ऑर्डर कर सकते हैं