Kerala Tour: देश में जल्द ही मानसून दस्तक देने वाला है. ऐसे में लोगों ने अभी से घूमने की प्लानिंग करना शुरू कर दिया है. यदि आप भी देश के खूबसूरत राज्य केरल की प्रशिद्ध जगहों को करीब से देखना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि आईआरसीटीसी केरल घूमने का शानदार व किफायती टूर पैकेज लेकर आया है. जिसमें सैलानियों को तमाम तरह की सुविधाओं का लाभ भी मिल रहा है. इसके अलावा एक अंग्रेजी व हिन्दी बोलने वाले गाइड की व्यवस्था भी की गई है. आपको बता दें कि यह टूर खासकर हैदराबाद के लोगों के लिए डिजाइन किया गया है...
यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana: जिन किसानों के खाते में नहीं पहुंची 17वीं किस्त, उन्हें एक साथ मिल सकते हैं 4000 रुपए
ये रहेगा शेड्यूल
आपको बता दें कि इस टूर पैकेज का नाम आईआरसीटीसी ने Cultural Kerala-Monsoon Magic ex Hyderabad. रखा है. यह एक फ्लाइट टूर पैकेज है. यानि सैलानियों को हैदराबाद से केरल जाने के लिए फ्लाइट की आने व जाने की टिकट दी जाएगी. साथ ही लोकल में घूमने के लिए एसी बस की व्यवस्था की गई है. वहीं इस पैकेज में आपको हैदराबाद से कोच्चि जाने त्रिवेंद्रम से हैदराबाद आने की फ्लाइट की सुविधा मिल रही है. पैकेज में आपको 1 रात कोच्चि, 2 रात मुन्नार, एक रात कुमारकोम और एक रात त्रिवेंद्रम में ठहरने का मौका मिल रहा है. यदि आप इच्छुक हैं तो आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर अपनी सीट बुक कर सकते हैं...
मिलेंगे ये सुविधाएं
सुविधाओं की बात करें तो आपको ब्रेकफास्ट, लंच व डीनर तीनों मील की सुविधाएं मिल रही है. खास बात ये है कि इस टूर पैकेज में आपको ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा भी मिल रही है. इस पैकेज का लुत्फ आप 13 अगस्त से उठा सकते हैं. खर्च की बात करें तो इस टूर के लिए आपको ऑक्यूपेंसी के हिसाब से शुल्क देना होगा. सिंगल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति 47,700 रुपये, डबल ऑक्यूपेंसी पर 33,800 रुपये और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर 32,700 रुपये का शुल्क देना होगा.
HIGHLIGHTS
- टूर पैकेज में मिलेगी अन्य भी कई सुविधाएं
- खाने-पीने से लेकर रुकने तक की चिंता करने की नहीं जरूरत
- लोकल घूमने के लिए एसी बस व यात्रा के लिए मिलेगी फ्लाइट टिकट
Source : News Nation Bureau