Advertisment

क्या शहर का नाम बदलने पर दस्तावेजों में होता है कोई चेंज, यहां जानें सटीक जवाब

अगर किसी शहर का नाम बदलता है तो वहां रहने वाले लोगों के दस्तावेज़ में क्या बदलाव होता है.

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
What problems do people face due to changing the name of the city?

शहर के नाम बदलने से लोगों के साथ क्या-क्या दिक्कत होता है( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)

केंद्र और उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार आने के बाद कई शहरों, स्टेशनों और इलाकों के नाम बदल दिए गए हैं. यह सिलसिला जारी है. अब उत्तर प्रदेश के अलीगढ शहर का नाम बदलने की पहल की गई है. बुधवार को अलीगढ़ नगर निगम बोर्ड में अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ करने का प्रस्ताव पास हो गया. यानि कुछ समय बाद अलीगढ़ को हरिगढ़ के नाम से जाना जाएगा. ऐसे में सवाल है कि अगर किसी शहर का नाम बदला जाता है तो क्या उस शहर में रहने वाले लोगों के दस्तावेजों में भी बदलाव किए जाते हैं? अगर आप इसके लेकर परेशान है तो चलिए आज जानते हैं कि क्या शहर का नाम बदलने पर क्या होता है?

Advertisment

दस्तावेजों में होते हैं बदलाव? 

आपके मन में यह सवाल चल रहा होगा कि आधार कार्ड, पैन कार्ड और राशन कार्ड में क्या बदलाव होंगे? तो हम आपको बता दें कि सरकार द्वारा जारी किए गए दस्तावेज़ में कोई बदलाव नहीं होगा. यानी आपके पास जो भी दस्तावेज हैं उनमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.

ऐस मे क्या होगा बदलाव?

Advertisment

अगर मान लीजिए आप अलीगढ़ के निवासी हैं तो आपके पास पुराने दस्तावेज हैं, उनसे छेड़छाड़ नहीं की जाएगी. हां, लेकिन शहरों के नाम बदल दिए गए हैं तो उसके बाद जो भी नए दस्तावेज आएंगे. उसमें आपके शहर का नाम बदल जाएगा. जो भी दस्तावेज होगा उसमें हरिगढ़ का नाम होगा.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में पहली बार कब जलाए गए थे पटाखे, मिल गया है इसका जवाब

स्टेशनों के नाम बदलते हैं तो क्या दिक्कत होता है? 

Advertisment

जैसे ही स्टेशनों के नाम बदले जाते हैं, पुराने नाम वाले बोर्ड स्टेशन से हटा दिए जाते हैं. इसके साथ ही जब भी आप टिकट बुक करते हैं तो उसमें आपको एक नया नाम मिलता है. उदाहरण के लिए, यदि आप मुगलसराय के दिन दयाल उपाध्याय स्टेशन से टिकट लेते हैं, तो आपको उस दिन दयाल उपाध्याय स्टेशन लिखा हुआ मिलेगा.

शहरों के नाम बदलने के पीछे मुख्य कारण क्या है? 

केंद्र में बीजेपी के आने के बाद से 25 छोटे-बड़े शहरों के नाम में बदलाव किया गया है. इनमें सबसे बड़े नाम हैं इलाहाबाद और फैजाबाद, जो अब प्रयागराज और अयोध्या बन गये हैं. इसके अलावा कई स्टेशनों के नाम में बदलाव किया गया है. नाम बदलने के पीछे केंद्र सरकार अहम वजह बताती है कि किसी भी शहर का नाम नहीं बदला जाता, सिर्फ उनके पुराने नाम ही दोबारा अपडेट किए जाते हैं. 

Advertisment

Source : News Nation Bureau

Harigarh Aligarh Police aligarh news Aligarh
Advertisment
Advertisment