Advertisment

Jeevan Pragati Policy: बहुत काम की है LIC की ये स्कीम, एकमुश्त मिलते हैं 28 लाख रुपए

Jeevan Pragati Policy 2023: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) निवेशकों के लिए फायदे की स्कीम लॅान्च करता रहता है. जीवन प्रगती पॅालिसी (Jeevan Pragati Policy)की अगर बात करें तो ये स्कीम भी अल्प आय वालों के लिए ही लॅान्च की गई थी.

author-image
Sunder Singh
New Update
lic

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Jeevan Pragati Policy 2023: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) निवेशकों के लिए फायदे की स्कीम लॅान्च करता रहता है.  जीवन प्रगती पॅालिसी  (Jeevan Pragati Policy)की अगर बात करें तो ये स्कीम भी अल्प आय वालों के लिए ही लॅान्च की गई थी. जिसमें सिर्फ 200 रुपए प्रतिदिन बचाकर आप 28 लाख रुपए तक के अधिकारी बन जाते हैं. यही नहीं स्कीम के तहत आपको कई अन्य फायदे भी एलआईसी (LIC)की ओर से प्रदान किये जाते हैं. एलआईसी हो या पोस्ट ऑफिस ये दोनों ही सरकारी संस्थान है. इनमें निवेश करने पर निवेशक का पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है. क्योंकि इनका शेयर मार्केट से कोई लेना-देना नहीं है.

यह भी पढ़ें : Budget 2023: 1th फरवरी से बदल जाएंगे ये जरूरी नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

ये भी मिलते हैं फायदे
LIC के जीवन प्रगति प्लान में नियमित प्रीमियम देने पर आपको डेथ बेनिफिट भी मिलता है. जो हर 5 साल में बढ़ता जाता है. इस पर आपको ज्‍यादा मुनाफा सुरक्षा के साथ दिया जाता है. पॉलिसी लेने के 5 साल तक पॉलिसी होल्डर की डेथ होने पर बीमा कवर के तहत 100 प्रतिशत रकम नॅामिनी को दी जाती है. यही  नहीं यदि आप चाहें तो पॅालिसी पर लोन की सुविधा भी उपलब्ध है. स्कीम की ज्यादा जानकारी के लिए आपको निकटवर्ती एलआईसी ऑफिस में संपर्क करना आवश्यक है.

ये भी समझें 
पॅालिसी होल्डर  को 6 से 10 साल के लिए 125% भुगतान करना होगा. इसके अलावा 11 से 15 साल के बीच 150% तक पेमेंट करनी होगी. 16 से 20 साल के बीच 200% तक पेमेंट करनी होगी. इसके बाद पॅालिसी मैच्योर हो जाएगी. जिसके बाद आपको 28 लाख रुपए दे दिया जाएगा. यदि किसी वजह से पॅालिसी होल्डर की मौत हो जाती है तो नॅामिनी को पूरा बीमा कवर देने का  प्रावधान जीवन प्रगती पॅालिसी के तहत रखा गया है.

HIGHLIGHTS

  •  सिर्फ 200 रुपए की प्रतिदिन बचत बना देती है धनवान, जोखिम का झंझट भी खत्म 
  • पॅालिसी लेने पर निवेशक को कई अन्य फायदे भी देती है स्कीम 
Breaking news trending news LIC Of India Lic Scheme Jeevan Pragati Policy give benefit of Rs 28 lakh Lump sum Rs 28 lakh risk cover Basic Sum Assured
Advertisment
Advertisment
Advertisment