Job Loss Insurance Cover: अगर आप नौकरी पेशा (job profession) हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि छटनी के इस दौर में ये पता नहीं होता कब आपकी नौकरी चली जाए. जॅाब जाने के बाद व्यक्ति परेशान हो जाता है. क्योंकि हर माह होने वाले खर्च कहां से पूरे होंगे. इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए कुछ कंपनियों ने जॅाब लोस
(job loss) इंश्योरेंश शुरू किया है. जो आपकी नौकरी जाने पर आपको आर्थिक सुरक्षा (financial security)की पूरी गारंटी देता है. जॅाब जाने के बाद बिगड़े हालत से निपटने के लिए ये एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. आइये जानते हैं कैसे ले सकते हैं इस सुविधा लाभ.
यह भी पढ़ें : EV: इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों की आई मौज, Budget 2023 में होंगी अहम घोषणा
दरअसल, अभी तक आपने हेल्थ इंश्योरेंश, कार इंश्योरेंस आदि के बारे में सुना होगा. लेकिन अब कुछ कंपनियों ने जॅाब लोस इंश्य़ोरेंस कवर शुरु किया है. जब दुनिभर में छटनी का दौर चल रहा हो, ऐसे में जॅाब लोस इंश्योरेंस की कीमत और बढ़ जाती है. आपको बता दें कि जॅाब लोस इंश्योरेंस को भी आप हेल्थ बीमा के साथ ही करा सकते हैं. जिसके बाद आपको नौकरी जाने पर ज्यादा परेशानी नहीं होगी. नौकरी से मिलने वाली पूरी सैलरी की भरपाई इंश्योरेंस कंपनी देगी. जब तक आपको फिर से जॅाब नहीं मिल जाती. आपको बता दें कि हर इंश्योरेंस कंपनी की जॉब लॉस इंश्योरेंस कवर को लेकर अपने-अपने नियम और शर्तें अलग- अगल हैं.
क्लेम का तरीका
यदि किसी वजह से आपकी जॅाब चली जाती है. साथ ही आपने जॅाब लॅास इंश्योरेंस कवर लिया है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. सबसे पहले आपको संबंधित कंपनी को इसकी मेल के माध्यम से सूचना देनी होगी. जिसके बाद आपकी जिस कंपनी में जॅाब थी, उसकी सैलरी स्लिप के साथ कुछ जरूरी डॅाक्यूमेंटशन करना होगा. इसके बाद इंश्योरेंस कंपनी आपके डॅाक्यूमेंट्शन का वैरिफिकेशन करती है. उसके बाद आपको आर्थिक मदद देना शुरु कर देती है.
नियम व शर्तें
नौकरी जाने के बाद संबंधित व्यक्ति को निर्धारित समय तक आर्थिक मदद दी जाती है. जिसके बाद आप आराम से नौकरी खोज सकते हैं. इस कवर में अस्थाई तौर पर नौकरी से निलंबित होने पर भी कवर मिलता है. ध्यान रखे कि धोखाधड़ी, भ्रष्टाचार या अन्य गलत कार्यों व आरोपों के चलते जॉब चले जाने पर कोई लाभ नहीं मिलता है. प्रोबेशन पीरियड के दौरान जॉब लॉस इंश्योरेंस की सुरक्षा नहीं दी जाती. वहीं आपको बता दें कि अस्थाई नौकरी करने पर इंश्योरेंस कवर नहीं मिलता.
HIGHLIGHTS
- छंटनी के दौर में जॅाब लॅास इंश्योरेंस करेगा सभी टेंशन दूर, मिलेगा पूरा कवर
- कंपनी की ओर से दी जाती है आर्थिक सुरक्षा की गारंटी
- सिर्फ टर्मिनेट या छटनी में जॅाब जाने पर मिलेगा लाभ
Source : News Nation Bureau