Advertisment

Kashmir Tour: अब सस्ते में करें जन्नत की सैर, IRCTC ने लॅान्च किया किफायती टूर पैकेज

Kashmir Tour: जन्नत की सैर करने वालों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि आईआरसीटीसी ने शानदार टूर पैकेज लॅान्च किया है. जिसमें आप सस्ते दामों में कश्मीर की वादियों में घूम सकते हैं..

author-image
Sunder Singh
New Update
kashmir

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

IRCTC Kashmir Tour: भारत का स्विटजरलैंड कहे जाने वाले कश्मीर की वादियों में घूमने की इच्छा हर किसी की होती है. जब से धारा 370 को हटाया गया है. तब से तो वहां सैलानियों की भीड़ बढ़ने लगी है. कुछ लोग कश्मीर को जन्नत के नाम से भी जानते हैं. यदि आप भी वहां घूमने की इच्छा रखते हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि किफायती टूर पैकेज के आप कश्मीर की वादियों की सैर बहुत सस्ते में कर सकते हैं. आईआरसीटीसी ने 15 नवंबर 2023 से लेकर 23 नवंबर, 2023 के बीच टूर पैकेज की घोषणा की है. जिसमें तमाम तरह की सुविधा आईआरीसीटीसी की ओर से दी जा रही है... 

यह भी पढ़ें : Special Trains: दिवाली-छठ नहीं होगी सीट की प्रॅाबलम, रेलवे चलाएगा 283 स्पेशल ट्रेन

ये रहेगा शेड्यूल
आईआरसीटीसी के मुताबिक ये पैकेज 9 दिन और 8 रात का निर्धारित किया गया है.  इसमें आपको फ्लाइट से अहमदाबाद से जम्मू ट्रेन से जाने और आने का टिकट मिलेगा. इसके बाद आपको वहां एसी कैब की व्यवस्था की गई है. आपको बता दें कि ठहरने के लिए थ्री स्टार होटल की व्यवस्था की गई है. साथ ही ब्रेकफास्ट, लंच  व डीनर सभी आईआरसीटीसी की ओर से रहेगा. इसके अलावा सुरक्षा व एक हिन्दी बोलने वाले गाइड की व्यवस्था भी की गई है.  15 नवंबर 2023 को अहमदाबाद से टूर की शुरूआत की जाएगी. जहां आपको पूरे कश्मीर की मुख्य जगहों पर घुमाया जाएगा... 

इतना आएगा खर्च
अब बात कर लेते हैं पैकेज के सबसे अहम मुद्दे की. यदि आप पैकेज बुक करते हैं तो प्रति व्यक्ति 42,100 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं  दो लोगों के साथ पैकेज का खर्च घटकर 35,500 रुपये रह जाएगा. वहीं यदि आप तीन लोगों के साथ यात्रा प्लान करते हैं तो 33,800 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से आपको शुल्क देना होगा. बच्चों के साथ यात्रा के लिए अलग व्यवस्था की गई है.. पैकेज बुक करने के लिए आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. साथ ही निकटवर्ती कार्यालय पर जाकर भी बुकिंग की जा सकती है...

HIGHLIGHTS

  • पैकेज में आपको हिमालय की खूबसूरत पहाड़ियों में घूमने का मिलेगा मौका
  • टूर पैकेज में खाने-पीने से लेकर ठहरने तक किसी बात की चिंता करने की नहीं जरूरत
  • पैकेज 15 नवंबर 2023 से लेकर 23 नवंबर, 2023 के बीच कर सकते हैं यात्रा

Source : News Nation Bureau

Indian Railway IRCTC Tour IRCTC Kashmir Tour IRCTC Kashmir Tour Details Kashmir Tour Package
Advertisment
Advertisment