Kerala Lottery result today April 20: लॉटरी का खेल वैसे तो बुरा माना जाता है. क्योंकि इसमें जीत से ज्यादा हारने का डर होता है. यही नहीं कई जगह पर लॉटरी के गेम अवैध भी होते हैं ऐसे में इसको खेलने में भी आपको इस बात का भी डर लगा रहता है कि कहीं पकड़े गए तो क्या होगा. जेल की हवा खाना पड़ेगी या फिर तगड़ा जुर्माना भी लग सकता है. लेकिन केरल सरकार की ओर से लंबे समय से एक वैध लॉटरी गेम खिलाया जा रहा है. इस गेम को खेलकर रोजाना लोग अच्छा खासा धन कमा रहे हैं और अपनी लाइफस्टाइल को भी बेहतर कर रहे हैं. लॉटरी का गेम किस्मत पर तो निर्भर करता ही है साथ ही ये कैलकुलेशन से भी जुड़ा होता है. यानी थोड़ा सा गणित और थोड़ी सी किस्मत का साथ मिल जाए तो आप बन सकते हैं मालामाल.
केरल का लॉटरी विभाग 1967 में स्थापित किया गया था। यह भारत में अपनी तरह का पहला विभाग है. केरल राज्य लॉटरी विभाग वर्तमान में सात साप्ताहिक लॉटरी आयोजित करता है.इनमें प्रमुख रूप से तिरुवनंतपुरम में, श्री चिथिरा होम ऑडिटोरियम, पझावंगडी, पूर्वी किले में दोपहर 3:00 बजे ड्रॉ आयोजित किया जाता है. केरल राज्य भी कई मौसमी लॉटरी 'बम्पर' चलाता है जिनमें क्रिसमस, गर्मी, विशु, मानसून और थिरुवोनम शामिल हैं.
इतनी तरह के हैं केरल लॉटरी गेम
पौर्नामी
विन विन
स्त्री शक्ति
अक्षय
करुण्या प्लस
निर्मल
करुण्या
ये हैं केरल स्टेट बंपर लॉटरी
क्रिसमस न्यू ईयर बंपर
समर बंपर
विशु बंपर
मानसून बंपर
थिरुवनम बंपर
पूजा बंपर
यह भी पढ़ें - DpBOSS Satta King: 20 अप्रैल का रिज्लट आया सामने, जानें कौन बना सट्टा किंग
ये है केरल लॉटरी के पुरस्कार
केरल लॉटरी के पुरस्कारों की बात करें तो पहला ईनाम 80 लाख रुपए है, जबकि दूसरा नकद पुरस्कार 10 लाख रुपए वहीं तीसरा ईनाम 1 लाख रुपए है. वहीं 8000 रुपए के सांत्वना पुरस्कार भी हैं. वहीं टिकट खरीदने की कीमत महज 30 रुपए है.
Source : News Nation Bureau