ट्रेन में सफर से पहले 18 प्‍वाइंट में जान लें ये नियम, नहीं तो पड़ जाएंगे मुसीबत में

लॉकडाउन के बीच आज से एक नई शुरुआत होने जा रही है. भारतीय रेलवे एक बार फिर पटरियों पर ट्रेनें दौड़ाने को तैयार है. दिल्ली स्टेशन से 15 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी.

author-image
Sunil Mishra
New Update
Indian Railway

ट्रेन में सफर से पहले 18 प्‍वाइंट में जान लें ये नियम( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

लॉकडाउन (Lockdown) के बीच आज से एक नई शुरुआत होने जा रही है. भारतीय रेलवे (Indian Railway) एक बार फिर पटरियों पर ट्रेनें दौड़ाने को तैयार है. दिल्ली स्टेशन से 15 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. पहली खेप में आज कुल 8 ट्रेनें चलेंगी, जो दिल्ली से निकलेंगी या फिर अलग-अलग शहरों से दिल्ली के लिए रवाना होंगी. सोमवार शाम चार बजे रेलवे की वेबसाइट पर इन ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग की शुरुआत हुई, लेकिन साइट खुलते ही क्रैश हो गया. शाम 6 बजे के बाद ही बुकिंग शुरू हो पाई. इनके लिए करीब 54 हजार टिकट बने हैं. हालांकि, जिनका टिकट कन्फर्म होगा, उन्हें ही यात्रा का मौका मिलेगा. जानें 18 प्‍वाइंट : 

  1. सफर करने के लिए 90 मिनट पहले पहुंचना होगा रेलवे स्टेशन
  2. कंफर्म टिकट होने पर ही आप ट्रेन में सवारी कर सकेंगे
  3. ई-टिकट ही आपका कर्फ्यू पास होगा
  4. हर यात्री को मास्क पहनना अनिवार्य
  5. थर्मल स्कैनर से चेकिंग के बाद ही एंट्री
  6. पानी की बोतल घर से लेकर आनी होगी
  7. प्‍लेटफॉर्म और ट्रेनों में सोशल सिस्टेंसिंग जरूरी
  8. नई दिल्ली में सिर्फ पहाड़गंज की तरफ से ही एंट्री
  9. सामान्य किराया राजधानी ट्रेनों के बराबर
  10. एसी थ्री-टियर कोच में 52 यात्री बैठ सकेंगे
  11. एसी टू-टियर कोच में 48 यात्री बैठ सकेंगे
  12. चुनिंदा स्टॉपेज पर ही रुकेगी ट्रेन
  13. डिब्बाबंद खाने का करना होगा भुगतान
  14. IRCTC की वेबसाइट पर सिर्फ 7 दिनों का रिजर्वेशन
  15. 24 घंटे पहले तक टिकट रद्द करा सकते हैं
  16. टिकट कैंसल कराने पर 50% शुल्क कटेगा
  17. ट्रेन में हैंड्स-फ्री वाटर और सोप डिस्पेंसर्स का इंतजाम
  18. ट्रेन रवाना होने से पहले और पहुंचने के बाद होगी सैनिटाइज
Advertisment
Advertisment
Advertisment