Ladakh Tour Package: सस्ते में करें लद्दाख की सैर, हसीन वादियों में घूमने का मिलेगा मौका

लेह-लद्दाख की वादियों में सैर करने के लिए आईआरसीटीसी शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. जिसमें आपको 7 दिन और 6 रात लद्दाख में रहने का मौका मिलेगा. टूर की शुरूआत लखनऊ से की जाएगी.

author-image
Sunder Singh
New Update
laddak

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

IRCTC Leh Ladakh Tour Package: जम्मू कश्मीर को भारत का स्वीटजरलैंड कहा जाता है. वहीं एक जगह का नाम है लेह-लद्दाख जिसे जन्नत के नाम से भी जाना जाता है. हर किसी का सपना होता है वहां की हसीन वादियों में सैर करने का. यदी आप भी ऐसा ही सोच रहे हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि आईआरसीसीटीसी आपके लिए किफायती टूर पैकेज लेकर आया है. जिसमें आपको 7 दिन व 6  रात लेह-लद्दाख की वादियों में सैर का मौका मिलेगा. यही नहीं टूर के दौरान खाने-पीने से लेकर ठहरने तक की सभी व्यवस्थाएं आईआरसीटीसी की ओर से ही रहेगी.. 

यह भी पढ़ें : Bank Holidays: August में सिर्फ 16 दिन ही खुलेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की लिस्ट

ये रहेगा शेड्यूल 
आपको बता दें कि यह टूर पैकेज आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ द्वारा लॅान्च किया गया है. जिसे लखनऊ से लद्दाख भ्रमण के लिये  डिजाइन किया गया है. आपको बता दें कि इसमें आपको हवाई यात्रा करने का मौका मिलेगा. साथ ही वहां पहुंचकर टैक्सी की व्यवस्था भी आईआरसीटीसी की ओर से ही की जानी है. टूर पैकेज में ही आपके खाने-पीने व ठहरने का पैसा इंक्लूड है. इसलिए किसी प्रकार की कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है.. टूर 06 रात और 07 दिन का रहेगा. अगस्त महीने में 10 अगस्त से 16 अगस्त तक और सितंबर महीने में दिनांक 9 से 15 सितंबर तक संचालित किया जाएगा. 

कितना आएगा खर्च 
टूर पैकेज में प्रति व्यक्ति का पूरा खर्च लगभग  52400 रुपए आएगा. जिसमें सभी खर्च इंक्लूड किया गया है. यानि आपको प्लेन में बैठने के बाद कोई खर्च नहीं करना है. यदि आपव दो व्यक्तियों के  साथ पैकेज बुक करते हैं तो  46400 रुपये प्रति व्यक्ति का खर्च आएगा.  तीन व्यक्तियों के साथ प्रति यात्री  45700 रुपये निर्धारित किया गया है.  वहीं बच्चे के लिए बिना बैड़ के 43000 रुपए का खर्च आएगा.. टूर पैकेज बुकिंग के लिए र्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. साथ ही ऑनलाइन www.irctctourism.com साइट पर जाकर भी आप बुकिंक कर सकते हैं.

HIGHLIGHTS

  • आईआरसीटीसी ने 7 दिन और 6 रात का किया पैकेज डिजाइन 
  • अगस्त और सितंबर दोनों माह में कर सकते हैं लेह-लद्दाख की हसीन वादियों की सैर 
  • रहने से लेकर खाने व पीन के सभी जिम्मेदारी आईआरसीटीसी की ओर से होगी

Source : News Nation Bureau

INDIAN RAILWAYS IRCTC Tour Package indian railways tour package bhartiya railways bhartiya rail
Advertisment
Advertisment
Advertisment