Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार लगभग बन गई है. बताया जा रहा है कि सरकार की वापसी करने में शिवाराज सरकार की लाडली बहना योजना का बड़ा योगदान लग बताया जा रहा है. यही नहीं ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म पर भी लाडली बहना योजना काफी ट्रेंड कर रही है. आइये जानते हैं आखिर योजना से कैसे मिलता है पात्र लोगों को लाभ. साथ ही प्रदेश में कितने लोग योजना का लाभ लेकर कर रहे हैं अपनी जरूरतें पूरी...
यह भी पढ़ें : Free Ration: अब अगले पांच सालों तक मिलता रहेगा फ्री गेंहू, चना और चावल, अन्न योजना के एक्सटेंशन पर लगी मुहर
मुख्यमंत्री शिवराज ने शुरू की थी योजना
आपको बता दें कि राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने ही लाडली बहना योजना की शुरूआत की थी. योजना का उद्देश्य प्रदेश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना था. योजना के तहत मिलने वाली रकम का इस्तेमाल महिलाएं अपनी और बच्चों की सेहत में सुधार लाने के लिए कर सकती हैं. योजना के तहत कुल 1,25,33,145 महिलाओं ने आवेदन किया था, जिसमें से 1,25,05,947 महिलाओं को पात्र पाया गया. योजना के तहत सालाना पात्र महिलाओं को 12000 रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है. ये आर्थिक मदद महिलाओं के खाते में सीधा ट्रांसफर की जाती है...
यह भी पढें : Election Result 2023: चुनावी नतीजों के बाद शेयर मार्केट मारेगा पलटी, जानें कितना आएगा उछाल
योजना के लाभ की किया है पात्रता
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में सभी वर्ग की महिलाओं को योजना के लिए पात्र माना गया है. चाहे कोई सामान्य वर्ग का हो अथवा पिछली, अनुसूचित जाती, अनुसूचित जन जाती, अल्पसंख्यक किसी भी वर्ग की महिला योजना के लाभ से छूटी नहीं है. योजना के तहत 21 साल से लेकर 60 साल तक की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं. इसके अलावा योजना का लाभ गरीब महिलाओं को दिया जाता है. बताया जा रहा है मध्यप्रदेश में बीजेपी की वापसी का एक बड़ा कारण लाडली बहना योजना को भी माना जा रहा है.. आज प्रदेश में करोड़ों महिलाएं योजना से जुड़कर अपनी बुनियादी जरूरतें पूरी कर रही हैं.
HIGHLIGHTS
- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में शुरू की थी लाडली बहना योजना
- करोडों पात्र परिवारों को मिल रहा लाडली बहना योजना का फायदा
- योजना के तहत पात्र परिवारों को मिलते हैं 12000 रुपए सालाना
Source : News Nation Bureau