Ladli Yojana: अगर आप दिल्ली के निवासी हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. क्योंकि दिल्ली सरकार ने बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लाड़ली योजना चलाई हुई है. लेकिन जानकारी के अभाव में योजना दम तोड़ती नजर आ रही हैं. दिल्ली सरकार की लाड़ली योजना के तहत जन्म लेते ही बच्ची के पालन पोषण की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार ले लेती है. साथ ही 12वीं तक पढ़ाई की खर्च भी राज्य सरकार ही उठाती है. यानि लाडली योजना के तहत कुल 1 लाख रुपए की आर्थिक मदद पात्र बेटियों की दिल्ली सरकार की ओर से की जाती है.
यह भी पढ़ें : PMSBY: सिर्फ 1 रुपए का निवेश बना देगा लखपति, उपाचर के लिए मिलेंगे 2 लाख रुपए
ये है स्कीम का लाभ लेने की पात्रता
आपको बता दें कि योजना का लाभ केवल दिल्ली निवासियों को ही दिया जाता है. इसके बाद बच्ची यदि अस्पताल में जन्म लेती है तो उसे प्राथमिक धनराशि 11 हजार रुपए के रूप में दी जाती है. वहीं बच्ची ने घर पर ही जन्म लिया है तो 10 हजार रुपए दिये जाते हैं. स्कीम की खास बात ये है कि ये पैसा लड़की के नाम से सरकार उसके खाते में जमा कराती है. जैसे ही बिटिया की उम्र 18 साल होती है तो ये पैसा वह निकाल सकती है. योजना का उद्देश्य भ्रूण हत्या को रोकना है.
ये है 1 लाख की धनराशि मिलने का गणित
योजना में आवेदन के बाद 1 लाख रुपए तक की आर्थिक मदद सरकार की ओर से की जाती है. लेकिन सरकार ये पैसा बच्ची के अकाउंट में जमा कराती है. जैसे ही बच्ची 18 साल की होती है. पैसे की निकासी कर सकती है. आपको बता दें कि कक्षा 1,6,9 व 12 या फिर 10वीं पास के बाद हर बार नवीनीकरण कराना अनिवार्य है. बाकी सभी बच्चियों को इस योजना के तहत जमा की गई रकम पर ब्याज दिया जाता है. बच्ची बालिग होने पर पूरी धनराशि निकाल सकती है. वहीं जिस घर में एक बेटी ये लाभ पा रही है उसकी दूसरी बच्ची को ये सुविधा नहीं दी जाती है.
HIGHLIGHTS
- बेटी का जन्म होते ही जिम्मेदारी ले लेगी राज्य सरकार
- 12वीं तक का शिक्षा का खर्च उठाने की भी जिम्मेदारी