Advertisment

गुजरातः आईटीआई और पॉलीटेक्निक से जारी होंगे प्रशिक्षु ड्राइविंग लाइसेंस

गुजरात ड्राइविंग लाइसेंस

Advertisment
author-image
Drigraj Madheshia
New Update
गुजरातः आईटीआई और पॉलीटेक्निक से जारी होंगे प्रशिक्षु ड्राइविंग लाइसेंस

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर( Photo Credit : फाइल)

Advertisment

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने गुरुवार को कहा कि 15 नवंबर से प्रशिक्षु ड्राइविंग लाइसेंस औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) और पॉलीटेक्निक महाविद्यालयों से जारी किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस कदम से राज्य के 36 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) पर से काम का बोझ कम होगा. रूपाणी ने बताया कि राज्य सरकार ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में प्रशिक्षुओं की ऑनलाइन परीक्षा लेने और उन्हें लाइसेंस जारी करने के लिए 221 आईटीआई और 29 पॉलिटेक्निक की पहचान की है.

Advertisment

प्रशिक्षुओं को पहले ऑनलाइन पंजीकृत करवा कर शुल्क का भुगतान करना होगा जिसके बाद यातायात नियमों और विनियमन संबंधी परीक्षा ली जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘चूंकि यह ऑनलाइन परीक्षा है. इसलिए हमने आईटीआई और पॉलिटेक्निक की आधारभूत संरचना का इस्तेमाल करने का फैसला किया है.’’

यह भी पढ़ेंः इसरो ने अभी नहीं मानी है हार, अगले साल नंबवर में फिर कर सकता है ‘सॉफ्ट लैंडिंग’ का प्रयास

उन्होंने कहा, ‘‘हर साल राज्य में 20 लाख लोग प्रशिक्षु लाइसेंस बनवाने के लिए आरटीओ आते हैं और उन्हें करीब एक महीने का इंतजार करना पड़ता है. नयी व्यवस्था से आरटीओ पर दबाव कम होगा और प्रक्रिया भी तेज होगी.’’ सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक 15 नवंबर से आईटीआई प्रशिक्षु लाइसेंस जारी करने का काम शुरू करेंगे जबकि 25 नवंबर से पॉलिटेक्निक में यह सुविधा मिलेगी. 

Advertisment

Source : Bhasha

DL Learning Licence
Advertisment
Advertisment