Advertisment

LIC Plan: सिर्फ 41 रुपए की बचत बना देगी धनवान, हर माह मिलेंगे 40,000 रुपए

LIC Plan 2023: अगर आप भी भविष्य की चिंता को लेकर चिंतित रहते हैं ये खबर आपके बहुत काम आ सकती है. क्योंकि भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC)आपके लिए शानदार पॅालिसी लेकर आता रहता है.

author-image
Sunder Singh
New Update
lic

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

LIC Plan 2023: अगर आप भी भविष्य की चिंता को लेकर चिंतित रहते हैं ये खबर आपके बहुत काम  आ सकती है. क्योंकि भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC)आपके लिए शानदार पॅालिसी लेकर आता रहता है. जिसमें छोटा सा निवेश आपकी सारी परेशानी दूर कर सकता है. जी हां यहां हम बात कर रहे हैं जीवन उमंग पॅालिसी (Jeevan Umang Policy) की. जिसे बच्चे के जन्म लेते ही शुरू किया जा सकता है. स्कीम को एलआईसी ने कम आय वाले लोगों के लिए शुरू किया था. सिर्फ 41 रुपए रोज बचाकर भी आप मैच्योरिटी के बाद मंथली 40 हजार रुपए के हकदार बन जाते हैं..

ये है पॅालिसी में निवेश का प्रोसेस 
जानकारी के मुताबिक यदि आप 15 साल की उम्र में एलआईसी की जीवन उमंग पॅालिसी से जुड़ते हैं तो आपको 40 साल की उम्र तक प्रिमियम भरना होगा. यानि पूरे 25 साल तक आपको प्रिमियम भरना होगा. वहीं पॅालिसी में कुछ शर्त भी रखी हैं. जैसे आप 15 साल की उम्र में प्लान से जुड़ते हैं तो आपको मिनिमम 5 लाख रुपए का बीमा कवर लेना अनिवार्य है. 5 लाख के बीमा कवर में आपको सालाना 15298 रुपए भरने होंगे. यानि प्रतिमाह लगभग 1302 रुपए. कैल्कुलेशन के मुताबिक सिर्फ 41 रुपए प्रतिदिन बचाकर आप इस प्लान को ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें : Free Wi-Fi: राजधानी वालों की आई मौज, हर जगह मिलेगी फ्री वाई-फाई सुविधा

क्या है विशेषता ?
जीवन उमंग प्लान की सबसे बड़ी विशेषता ये है कि बच्चे के जन्म लेते ही आप उसके नाम से निवेश शुरु कर सकते हैं. एलआईसी द्वारा  पॅालिसी लने के लिए अधिकतम उम्र की सीमा 40 साल रखी गई है. वहीं इस बीमा प्लान में 2 लाख रुपये का सम एश्योर्ड लेना जरूरी है. अपने निवेश के हिसाब से बीमा कवर को आगे कितना भी बढ़ाया जा सकता है. आपको बता दें कि इस प्लान के तहत पूरी जिंदगी निवेशक को लाभ मिलता है. साथ ही पॅालिसी मैच्योर होने पर एकमुश्त धनराशि भी निवेशक को दी जाती है.

HIGHLIGHTS

  • इस एलआईसी प्लान के साथ कम से कम 2 लाख बीमा कवर लेना जरूरी 
  • बच्चे के जन्म के समय ही कर सकते हैं स्कीम में निवेश 
  • 15 साल में पॅालिसी हो जाएगी मैच्योर, उसके बाद आने लगेगा रिटर्न 
LIC Jeevan Umang Insurance LIC Jeevan Umang Insurance Plan lic LIC Jeevan Umang LIC Housing Finance Best LIC Scheme Lic Jeevan Shiromani Policy LIC Jeevan Umang Insurance 2023 LIC Schemes
Advertisment
Advertisment
Advertisment