LIC New Jeevan Shanti Plan: लाइफ इंश्योरेंस कार्पोरेशन हर वर्ग का ध्यान रखते हुए प्लान डिजाइन करता है. ताकि किसी भी वर्ग को स्कीम से जुड़ने का अवरस मिल सके. ताजा प्लान न्यू जीवन शांति प्लान है. जिससे जुड़कर आप पूरी उम्र पेंशन पा सकते हैं. यानि बुढ़ापे में पैसे की चिंता करने की टेंशन बिल्कुल खत्म हो जाएगी. एलआईसी के इस प्लान में वन टाइम निवेश किया जाता है. जीवन के महत्वपूर्ण पड़ाव पर आपको पेंशन मिलना स्टार्ट होती है. आपको बता दें कि प्लान को रिटायरमेंट के बाद वित्तीय सुरक्षा को ध्यान में रखकर लाया गया है. ताकि लोगों को रिटायरमेंट के बाद की चिंता न सताए...
यह भी पढ़ें : IRCTC: घुमकड़ी करने वालों के लिए अच्छी खबर, सस्ते में मिल रहा भूटान की सैर का मौका
क्या है पात्रता व शर्तें
एलआईसी की ये पॅालिसी ऐसे लोगों के लिए डिजाइन की गई है. जिन्हें नौकरी पर रहते हुए भी रिटायरमेंट के बाद पैसे की चिंता सताती रहती है. पॉलिसी के लिए 30 से 79 साल की आयु सीमा निर्धारित की गई है. पॅालिसी का एक नकारात्मक प्वाइंट ये भी है कि इसमें कवर रिस्क नहीं मिलता है. यानि एलआईसी की न्यू जीवन शांति एक एन्युटी स्कीम है और इसे खरीदने के साथ ही इसमें आप अपनी पेंशन लिमिट को फिक्स्ड करा सकते हैं. जैसे ही आप रिटायर होंगे आपको पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी. साथ ही उम्रभर आपको पेंशन मिलती रहेगी. यदि किसी वजह से निवेशक की मृत्यु हो जाती है तो नॅामिनी को पेंशन मिलनी शुरू हो जाती है...
ये है पेंशन का गणित
दरअसल, एलआईसी न्यू शांति प्लान में शानदार ब्याज देती है. एक आंकडे के मुताबिक यदि 55 साल का कोई व्यक्ति इस प्लान के तहत निवेश करता है तो उसे वन टाइम 11 लाख रुपये जमा करना होता है. जिसके बाद ये पैसा पांच साल के लिए होल्ड हो जाता है. फिर एकमुश्त निवेश पर आपको सालाना 1,01,880 रुपये से ज्यादा पेंशन मिल सकती है. .यदि आप हर महीने के हिसाब से पेंशन पाना चाहें तो लगभग 8,149 रुपये आपको मिलते रहेगें. साथ ही प्लान में छमाही व तिमाही पेंशन पाने का विकल्प भी खुला है.,
HIGHLIGHTS
- एलआईसी के प्लान में सुरक्षित हाथों में रहता है आपका पैसा, जोखिम कोई गुंजाइस ही नहीं
- एलआईसी न्यू जीवन शांति प्लान में निवेश करके आप उम्रभर पा सकते हैं पेंशन
- पॅालिसी के लिए की गई 30 से 79 साल की आयु सीमा निर्धारित
Source : News Nation Bureau