Advertisment

LIC: सिर्फ 45 रुपए की सेविंग बना देगी धनवान, एकमुश्त मिलेंगे 25 लाख रुपए

LIC Jeevan Anand Policy: अगर आपकी आय अल्प है साथ ही आप ज्यादा पैसा नहीं बचा पाते हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि सिर्फ 45 रुपए रोजाना बचाकर भी आप एलआईसी (LIC) में निवेश शुरू कर सकते हैं. यही नहीं मैच्योरिटी यही 45 रुपए आपको 25 लाख रुपए का

author-image
Sunder Singh
New Update
lic34

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

LIC Jeevan Anand Policy: अगर आपकी आय अल्प है साथ ही आप ज्यादा पैसा नहीं बचा पाते हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि सिर्फ 45 रुपए रोजाना बचाकर भी आप एलआईसी (LIC) में निवेश शुरू कर सकते हैं. यही नहीं मैच्योरिटी यही 45 रुपए आपको 25 लाख रुपए का मोटा फंड देंगे. जिसके  बाद पैसे की चिंता पूरी तरह खत्म हो जाएगी. यहां हम एलआईसी की जीवन आनंद पॅालिसी (Jeevan Anand Policy)की बात कर रहे हैं. जिसमें निवेश करने पर आपको डबल बोनस मिलता है. यही नहीं अन्य कई फायदे भी पॅालिसी के तहत निवेश में आपको मिल जाते हैं. 

यह भी पढ़ें : RBI Guideline: इन स्थानों पर क्रेडिट कार्ड यूज करना करेगा जेब ढीली, 20% तक देने होंगे ज्यादा चार्ज

ये है 25 लाख मिलने का फॅार्मुला 
दरअसल, यदि आप प्रतिदिन 45 रुपए की सेविंग करते हैं तो मंथली 1350 रुपए एकत्र होते हैं. जीवन आनंद पॅालिसी में निवेश के लिए भी आपको मंथली 1358 रुपए की जरूरत होती है. हालांकि इसके लिए आपको लांग ट्रम निवेश करना होगा. यानि 35 साल में आपकी पॅालिसी मैच्योर हो जाएगी. मैच्योरिटी पर ये 45 रुपए आपको 25 लाख रुपए का मोटा फंड दिलाएंगे. साथ ही ये पैसा आपको जीवन के उस पड़ाव  पर मिलेगा जब आपको पैसे की सबसे ज्यादा जरूरत होती है. क्योंकि ज्यादातर नौकरी में 60 साल के बाद रिटायरमेंट हो जाता है.  इसलिए रिटायरमेंट के बाद 25 लाख का फंड आनंद से जीवन के लिए काफी होता है. 

ये दस्तावेज होना जरूरी 
यदि आप पॅालिसी में निवेश करना चाहते हैं तो आपके पास आधार कार्ड, पेन कार्ड और बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है. ये सभी दस्तावेज लेकर आप निकटवर्ती भविष्य निधि संगठन के ऑफिस जाकर पॅालिसी के तहत खाता खुलवा सकते हैं. साथ ही एलआईसी एजेंट के माध्यम से भी खाता खुलवाकर निवेश शुरू किया जा सकता है. याद रहे पॅालिसी की किस्त कभी टूटनी नहीं चाहिए. अन्यथा आपको पैनल्टी भी भरनी पड़ सकती है.  आपको बता दें कि जीवन आनंद पॅालिसी ही एक ऐसी पॅालसी है जिसमें सब्सक्राइबर्स को डबल बोनस का बैनिफिट मिलता है..

HIGHLIGHTS

  • पॅालिसी के तहत मिलेगा डबल बोनस का लाभ
  • एलआईसी की पॅालिसी से जुड़ने के लिए करना होगा कुछ जरूरी डॅाक्यूमेंटशन 
  • 35 साल में पॅालिसी हो जाएगी मैच्योर, एकमुश्त निकाल सकते हैं पैसे  

Source : News Nation Bureau

lic jeevan anand policy lic jeevan anand policy benefit lic jeevan anand policy maturity eligibility for new jeevan anand policy New Jeevan Anand Policy
Advertisment
Advertisment
Advertisment