LIC की यह स्कीम कर देगी मालामाल, मिलेगा 28 लाख रुपए का फायदा

LIC में निवेश का मन बना रहें हैं तो ये तो ये स्कीम (LIC Scheme) आपके बिल्कुल काम की है. क्योंकि कम निवेश में इससे ज्यादा फायदा शायद किसी अन्य स्कीम में न मिले. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC Of India)आपको भरोसे के साथ निवेश का मौका देता है.

author-image
Sunder Singh
New Update
LIC SCHEEM

सांकेतिक तस्वीर ( Photo Credit : NEWS NATION)

Advertisment

LIC में निवेश का  मन बना रहें हैं तो ये तो ये स्कीम (LIC Scheme) आपके बिल्कुल काम की है. क्योंकि कम निवेश में इससे ज्यादा फायदा शायद किसी अन्य स्कीम में न मिले. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC Of India)आपको भरोसे के साथ निवेश का मौका देता है. एलआईसी की इस स्कीम (Jeevan Pragati Policy) को अपनाकर आप एकमुश्त 28 लाख रुपए (Lump sum Rs 28 lakh) का लाभ कमा सकते हैं. इसके लिए बस आपको 200 रुपए बचत डेली करनी होगी. इसके बाद पॅालिसी मैच्योर होने पर आपको 28 लाख रुपए एलआईसी की ओर से आपके खाते में क्रेडिट कर दिए जाएंगे. यही नहीं यह पॅालिसी  जोखिम कवर (risk cover) का भी फायदा देती है. इसके अलावा भी कई फायदे इस स्कीम के तहत आप उठा सकते हैं.

यह भी पढ़ें : CORONA में शादी कैंसिल होने वालों की होगी चांदी, मिलेंगे 10 लाख रुपए

 जीवन प्र‍गति पॉलिसी
एलाआईसी की यह पॉलिस लाइफ इंश्‍योरेंस के साथ ही आपको जोखिम का फायदा देती है. जिस कारण से इस पॉलिस में निवेश करना सुरक्षित माना जाता है. LIC के जीवन प्रगति प्लान में नियमित प्रीमियम देने पर आपको डेथ बेनिफिट देता है, जो हर 5 साल में बढ़ता जाता है. इसपर आपको ज्‍यादा मुनाफा सुरक्षा के साथ दिया जाता है. पॉलिसी लेने के 5 साल तक पॉलिसी होल्डर की डेथ होने पर( Basic Sum Assured) (मूल बीमित रकम) की 100% पेमेंट दी जाती है. अगर आप (Accident Insurance) और (Disability Riders) लेना चाहते हैं तो आपको कुछ अतिरिक्‍त शुल्‍क का भुगतान करना होगा.

ये है प्रोसेस 
आपको बता दें कि इस पॉलिसी को आप एलआईसी कार्यालय या फिर एलआईसी एजेंट के माध्‍यम से खुलवा सकते हैं. पॉलिसी होल्‍डर की डेथ पर 6 से 10 साल के लिए 125% भुगतान करना होगा। इसके अलावा 11 से 15 साल के बीच 150% तक पेमेंट करनी होगी. 16 से 20 साल के बीच 200% तक पेमेंट करनी होगी. इसके बाद पॅालिसी मैच्योर हो जाएगी. जिसके बाद आपको 28 लाख रुपए दे दिया जाएगा.

HIGHLIGHTS

  • महज 200 रुपए की करनी होगी प्रतिदिन बचत 
  • LIC की Jeevan Pragati Policy देगी एक मुश्त 28 लाख रुपए का फायदा 
  • इसके अलावा अन्य बेनिफिट भी बहुत ही कामयाब, जानें क्या है प्रोसेस 

Source : News Nation Bureau

Breaking news kaam ki baat trending news LIC Of India Lic Scheme letest news Jeevan Pragati Policy give benefit of Rs 28 lakh Lump sum Rs 28 lakh risk cover Basic Sum Assured Accident Insurance habar jra hatke
Advertisment
Advertisment
Advertisment