LIC Scheme: अगर आपको भी रिटायरमेंट (retirement)के बाद धन की चिंता सता रही है तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि यहां जिस सरकारी स्कीम की बात हो रही है. उससे जुड़कर धन संबंधी सभी चिंताएं समाप्त हो जाएंगी. भारतीय जीवन बीमा निगम की जीवन लाभ पॅालिसी (life benefit policy)में निवेश करने के बाद आपको मैच्योरिटी पर पूरे 17 लाख रुपए मिलेंगे. वो भी सिर्फ 10 साल की अवधि में. इसके लिए आपको प्रति दिन सिर्फ 233 रुपए की बचत करनी होगी. आइये जानते हैं स्कीम के बारे में ज्यादा डिटेल्स
यह भी पढ़ें : Mini Portable AC: सिर्फ 400 रुपए में खरीदें पोर्टेबल AC,चंद मिनट में ही कमरे को कर देगा चिल्ड
पैसा रहेगा सुरक्षित
आपको बता दें कि एलआईसी स्कीम का शेयर बाजार से कोई लेना-देना नहीं है. इसलिए आपका पूरा पैसा जोखिम रहित होता है.
जानकारी के मुताबिक यह एक लिमिटड प्रीमियम प्लान है. इस प्लान को मुख्य रूप से बच्चों की शादी, पढ़ाई और प्रॉपर्टी खरीदने के लिए बनाया गया है. जानकारी के मुताबिक, यदि कोई निवेशक 23 साल की उम्र में 16 साल के लिए टर्म प्लान और 10 लाख रुपए के सम एश्योर्ड को चुनता है. ऐसी स्थिति में 10 साल तक रोजाना 233 रुपये भरने होंगे. 10 साल बाद निवेशक कुल 855107 जमा कर पाएगा. यह रकम मैच्योरिटी पर निवेशक के खाते में क्रेडिट कर दी जाएगी.
क्या है पॅालिसी की खासियत
जीवन लाभ पॅालिसी की सबसे खास बात ये है कि इसमें उम्र की कोई समय सीमा नहीं है. इसे 8 साल से लेकर 59 साल तक की उम्र का कोई भी व्यक्ति ले सकता है. आपको बता दें कि इसकी अवधि 16 साल से लेकर 25 साल तक है. इसके अलावा पॅालिसी में कम से कम निवेशक को दो लाख रुपए का सम एश्योर्ड लेना जरूरी होता है. जबकि अधिकतम की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है. इसके अलावा प्रीमियम पर टैक्स में छूट का प्रावधान किया गया है. साथ ही यदि क किसी वजह से पॅालिसी धारक की मौत हो जाती है तो नॅामिनी को पूरा पैसा दिया जाता है.
HIGHLIGHTS
- सिर्फ 233 रुपए प्रति दिन बचाकर स्कीम का ले सकते हैं लाभ
- कुल 10 साल में आपकी पॅालिसी हो जाएगी मैच्योर, आगे बढ़ाने का भी विकल्प