Saral Pension Yojana: अगर आपको भी रिटायरमेंट के बाद पैसों की चिंता सता रही हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि एलआईसी की सरल पेंशन योजना (Saral Pension Yojana)में निवेश के बाद आपकी सभी चिंताएं दूर हो जाएंगी. आपको बता दें कि सरल पेंशन योजना में बहुत कम निवेश के बाद भी आप महत्वपूर्ण पड़ाव पर 12 हजार रुपए प्रतिमाह पाने के अधिकारी बन जाते हैं. साथ ही ये पति व पत्नी में जो ज्यादा दिनों तक जिंदा रहेगा. उसे 12000 रुपए की पेंशन मिलती रहेगी. यही नहीं स्कीम के तहत एमुश्त धनराशि पाने का विकल्प भी जिंदा रहता है.
यह भी पढ़ें : Indian Railways: ट्रेन यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब तत्काल में मिलेगी कंफर्म सीट
जिंदा रहने तक मिलेगी पेंशन
जब तक पॅालिसी होल्डर जिंदा रहेगा. सरल पेंशन योजना के तहत आपको 12000 रुपये की पेंशन मिलती रहेगी. यदि किसी वजह से पॅालिसी धारक की मौत हो जाती है तो नॅामिनी यानि पत्नी के जिंदा रहने तक पेंशन मिलती रहेगी. यदि पत्नी चाहे तो पति की मौत के बाद एकमुश्त भी कुल जमा धनराशि प्राप्त कर सकती है. वहीं पति व पत्नी में से जो भी व्यक्ति लंबी अवधि तक जिंदा रहेगा उसे इस योजना के अंतर्गत पेंशन मिलती रहेगी. हालांकि, पति और पत्नी दोनों के ही मृत्यु के बाद नॉमिनी को बेस प्राइस पर इस योजना का भुगतान कर दिया जाता है. यानि हर हाल में आपको स्कीम के तहत पैसा जरूर मिलेगा.
क्या है पात्रता?
जानकारी के मुताबिक जो भी निवेशक सरल पेंशन योजना से जुड़ना चाहता है इसके लिए कुछ नियम वर शर्त भी रखी गई हैं. जैसे निवेशक की उम्र न्यूनतम 40 वर्ष होना जरूरी है. साथ ही इसमें अधिकतम उम्र सीमा 80 वर्ष रखी गई है. भारत का कोई भी नागरिक 1000 रुपए से खाता खुलवाकर एन्यूटी बेनिफिट के साथ यह स्कीम खरीद सकता है. इसके लिए कोई मैक्सिमम लिमिट तय नहीं है. यदि आप भी इससे जुड़ना चाहते हैं तो बिना देरी किये निकटवर्ति एलआईसी ऑफिस जाकर पॅालिसी के बारे तमाम जानकारी पा सकते हैं.
HIGHLIGHTS
- स्कीम के तहत एकमुश्त धनराशि मिलने का भी विकल्प, कई अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी
- जीवन के महत्वपूर्ण पड़ाव पर मिलेंगे पैसे, जीवन के बाद नॅामिनी को मिलेगा लाभ