lic new policy Update: अगर आपको भी भविष्य की चिंता सता रही हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. क्योंकि एलआईसी की ये शानदार पॅालिसी आपकी सारी चिंताए समाप्त कर देगी. एलआईसी की सरल पेंशन योजना (Saral Pension Scheme) आपको एकमुश्त निवेश पर जीवन के महत्वपूर्ण पड़ाव प्रतिमाह 12000 रुपए तक देती रहेगी. यही नहीं ये पेंशन आपको आजीवन मिलेगी, इसकी गारंटी भी सरल पेंशन योजना के तहत दी जाती है. साथ ही एलआईसी में किया गया पूरा निवेश पूरी तरह से जोखिम फ्री होता है. क्योंकि इसका शेयर मार्केट से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं रहता है...
यह भी पढ़ें : Rakshabandhan Special: अब मार्केट में चंद्रयान 3 का शोर, सबसे ज्यादा डिमांड में ये राखियां
मिलते हैं ये खास विकल्प
आपको बता कि सरल पेंशन योजना में आपको दो ऑपशन्स मिलते हैं. सिंगल लाइफ पॉलिसी और ज्वाइंट लाइफ पॉलिसी. सिंगल लाइफ पॉलिसी एक ही व्यक्ति के नाम पर होती है. पॉलिसी धारक की मृत्यु के बाद बेस प्रीमियम की रकम नॉमिनी को वापस कर दी जाती है जबकी ज्वाइंट पॉलिसी पति-पत्नी के नाम पर होती है. यदि किसी वजह से पति व पत्नी दोनों की मृत्यु हो जाती है तो भी जिसको निवेशक ने नॅामिनी बनाया है बेस प्रिमियम उसको लोटा दिया जाता है...
ये है आवेदन का तरीका
एलआईसी आपको ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों ही प्रकार से आवेदन का विकल्प देती है. ऑनलाइन सदस्य बनने के लिए आपको एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जरूरी अहर्ताएं पूरी करनी होंगी. साथ ही ऑफलाइन पॅालिसी से जुड़ने के लिए आपको निकटवर्ती कार्यालय जाकर आवेदन करना होता है. यही नहीं आप एजेंट को घर पर बुलाकर भी पॅालिसी से जुड़ सकते हैं. इसके बाद आपसे जरूरी दस्तावेजों की मांग की जाएगी. जैसे आधार कार्ड, बैंक खाता, राशन कार्ड, एड्रैस प्रूफ, इनकम प्रूफ, पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर चाहिए होता है.
HIGHLIGHTS
- सिंगल प्रिमियम के भुगतान पर मिलती रहेगी आजीवन पेंशन
- पॅालिसी के तहत निवेशक को दिये जाते हैं कई विकल्प
- पॅालिसीधारक की मृत्यु के बाद नॅामिनी को दिया जाता है बेस प्रिमियम
Source : News Nation Bureau