LIC: कमाल की है एलआईसी की ये स्कीम, बेहतर रिटर्न के साथ मिल रही कई सुविधाएं

LIC Jeevan Akshay Policy: भारतीय जीवन बीमा निगम अपने सब्सक्राइबर्स (subscribers) के लिए शानदार स्कीम लॅान्च करता है. इसी साल फरवरी लॅान्च की गई जीवन अक्षय पॅालिसी (Jeevan Akshay Policy) भी काफी किफायती और बेहतर रिटर्न देने वाली साबित हो रही हैं.

author-image
Sunder Singh
New Update
lic

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

LIC Jeevan Akshay Policy: भारतीय जीवन बीमा निगम अपने सब्सक्राइबर्स (subscribers) के लिए शानदार स्कीम लॅान्च करता है. इसी साल फरवरी लॅान्च की गई जीवन अक्षय पॅालिसी (Jeevan Akshay Policy) भी काफी किफायती और बेहतर रिटर्न देने वाली साबित हो रही हैं.  महज तीन माह में ही पॅालिसी से लाखों लोग जुड़ चुके हैं. आपको बता दें कि यह एक  एन्युइटी प्लान है. जिसमें एकमुश्त धनराशि जमा करने के बाद जीवनभर पेंशन पाई जा सकती है. वहीं आपको बता दें कि इसे ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों प्रकार से ही जुड़ा जा सकता है.  ज्यादा जानकारी के लिए एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें : EV: देश का ऐसा हाईवे, जहां बिना पेट्रोल-डीजल दौड़ेंगी गाड़ियां, सरकार ने किया रोडमैप तैयार

दरअसल, जीवन अक्षय पॅालिसी -7 को एलआईसी ने 28 फरवरी 2023 को ही लॅान्च किया गया है. यह एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल इमीडिएट एन्युइटी प्लान है. जिसमें ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों ही प्रकार से खाता खुलवाने की सुविधा दी गई है. वहीं पॅालिसी के तहत निवेशक को एकमुश्त धनराशि जमा की जाती है. जिसके बाद उसे कई विकल्प दिये जाते हैं. जिसमें पॅालिसीधारक अपना पैसा वापस पा सकता है. यही एलआईसी की सभी स्कीम जोखिम रहित होती है. क्योंकि इनका शेयर मार्केट से कोई संबंध नहीं होता. आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित हाथों में रहता है. 

ये दिये जाते हैं विकल्प 
पहले विकल्प में आप जैसे ही पैसा जमा करते हैं उसके लिए तत्काल वार्षिकी शुरू कर सकते हैं. उसके बाद 2-5, 3-10, 4-20, ऐसे पूरे 10 विकल्प दिये गए हैं. जिसे चुनने पर आपको वार्षिकी मिलना शुरू हो जाता है. यही नहीं पॅालिसी धारक की मृत्यु होने पर नॅामिनी सभी सुविधाएं ट्रांसफर किये जाने का प्रावधा है. स्कीम के तहत निवेश करने पर आप जीवन के महत्वपूर्ण पड़ाव पर प्रतिमाह पेंशन के रूप में आपके निवेश के हिसाब से धनराशि मिलना शुरू हो जाएगी.

HIGHLIGHTS

  • मंथली इनकम के साथ पेंशन प्लान भी है स्कीम में शामिल, मिलेंगी ये सुविधाएं
  • 28 फरवरी, 2023  को लॅान्च की गई थी जीवन अक्षय पॅालिसी
  • एकमुश्त धनराशि जमा करके उठाएं जिंदगीभर पेंशन का लाभ  
LIC Jeevan Akshay VII LIC Jeevan Akshay annuity planJeevan Akshay benefits Jeevan Akshay monthly pension
Advertisment
Advertisment
Advertisment