LIC Jeevan Umang Policy 2024: अगर आपको भी भविष्य में पैसों की चिंता सताने लगी है तो ये खबर आपके चेहरे पर खुशी लाने के लिए काफी है. क्योंकि एलआईसी की ये स्कीम आपको सिर्फ 41 रुपए के निवेश में आजीवन पेंशन के रूप में पैसा देती रहेगी. यानि रिटायरमेंट के बाद आपको धन की चिंता करने की बिल्कुल जरूरत नहीं होगी..आपको बता दें कि एलआईसी ने ये पॅालिसी अल्प आय वाले निवेशकों के लिए डिजाइन की गई थी. जिससे जुड़कर आपको बुढ़ापे में पैसे की टेंशन खत्म हो जाएगी. यही नहीं स्कीम से जुड़ने के बाद आपको कई अन्य सुविधाओं का लाभ भी मिलता है.. हालांकि पॅालसी लेने के लिए आपको कम से कम 2 लाख रुपए इंश्योरेंस लेना भी जरूरी है...
यह भी पढ़ें : 1 जुलाई क्यों हैं आमजन के लिए खास, LPG से लेकर रुपए-पैसे तक बदलेंगे ये नियम
3333 प्रतिमाह पाने का गणित
दरअसल, यहां हम एलआईसी की जीवन उमंग पॅालिसी के बारे में बात कर रहे हैं. पॅालिसी की खास बात ये है कि बच्चे के जन्म लेते ही आप जीवन उमंग पॅालिसी के तहत खाता खुलवा सकते हैं.. एक आंकलने के मुताबिक यदि आप 15 साल की उम्र में पॅालिसी से जुड़ते हैं तो लगातार 40 साल तक आपको प्रिमियम भरना होगा. स्कीम में प्रतिमाह, प्रति तिमाही, प्रति छमाही व सालाना किस्त भरने का ऑफ्शन है. 40 साल की उम्र में आपकी पॅालिसी 25 साल की हो जाएगी. जिसके बाद आप सालाना 40 हजार या प्रतिमाह 3333 रुपए की पेंशन पा सकते हैं.
जानने योग्य बातें
यही नहीं जीवन उमंग पॅालिसी के तहत आप बच्चे के जन्म लेते ही निवेश शुरू कर सकते हैं. यही नहीं आपको इसमें कम से कम 2 लाख रुपए सम इंश्योरेंस लेना भी जरूरी होगा. साथ ही जब तक आपकी जिंदगी है तब तक आप इससे पेंशन प्राप्त कर सकते हैं. पॅालिसी के बारे में ज्यादा जानकारी पाने के लिए निकटवर्ती एलआईसी कार्यालय जाकर विजिट कर सकते हैं. साथ ही कंपनी के एजेंट से भी आप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. आपको बता दें कि एलआईसी या पोस्टऑफिस की कोई पॅालिसी जोखिम रहित होती है...
HIGHLIGHTS
- जन्म लेते ही खुलवाया जा सकता है स्कीम के तहत खाता
- एलआईसी में निवेश के बाद आपका पैसा होता है पूरी तरह सुरक्षित
- 40 साल में हो जाती है पॅालिसी मैच्योर, 2 लाख रुपए का बीमा लेना जरूरी
Source : News Nation Bureau