Lok Sabha Chunav Phase 3 Voting: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का शंखनाद हो चुका है. इस चरण में 11 राज्यों की 93 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. आपको बता दें कि इस चरण में देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की भी 10 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. जिसमें 2 कैबिनेट मंत्रियों सहित मुलायम सिंह यादव परिवार के तीन सदस्य भाग्य आजमा रहे हैं. वहीं इन 10 सीटों में संभल, हाथरस, आगरा ,फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदांयू, आंवला और बरेली में वोट डाले जा रहे हैं. पीएम मोदी ने भी इस चरण में वोटर्स से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की है.
26 सीटों पर हो जाएगा मतदान
आपको बता दें कि पिछले दो चरण में उत्तर प्रदेश की 16 सीटों पर मतदान हो चुका है. साथ ही 10 सीटों पर थर्ड फेज में वोटिंग चल रही हैं. यानि इस चरण के बाद उत्तर प्रदेश के 26 सीटों पर मतदान संपन्न हो जाएगा. जिसके बाद यूपी की 54 सीटें शेष बचेंगी. जिन पर आगामी चरणों में चुनाव होना है. बताया जा रहा है कि बीजेपी को थर्ड़ फेज की 10 सीटों में से 7 जीतना चुनौती होगा. क्योंकि इसी चरण में मुलायम का गढ़ कही जाने वाली लगभग 5 सीटों पर वोटिंग है. यदि इस चरण में बीजेपी 7 सीटें जीतती है तो 400 पार का नारा साकार हो सकता है.
इन सीटों पर हो रही वोटिंग
आपको बता दें कि यूपी में थर्ड फेज की वोटिंग की बात करें तो संभल, हाथरस, आगरा ,फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदांयू, आंवला और बरेली में आज वोटिंग हो रही है. आज जिन 10 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं उनमें से 3 पर मुलायम सिंह यादव का परिवार लड़ रहा है. ऐसे में मुकाबला ओर रोचक हो जाता है. आपको बता दें कि मैनपुरी जो मुलायम सिंह यादव की सीट थी, उस पर अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव चुनाव लड़ रही हैं. यूपी सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह उन्हें चुनौती दे रहे हैं. फिरोज़ाबाद से पिछली बार चुनाव हार चुके अक्षय यादव फिर से मैदान में हैं. वहीं बदायूं से समाजवादी पार्टी ने पहले चाचा शिवपाल को उतारा था, लेकिन बाद में उनके बेटे आदित्य यादव को टिकट दिया गया.
तीसरे चरण की 10 सीटों पर इनके बीच मुकाबला
मैनपुरी
सपा- डिंपल यादव
बीजेपी- जयवीर सिंह
बसपा- शिव प्रसाद यादव
संभल
सपा- जिया उररहमान बर्क
बीजेपी- परमेश्वर लाल सैनी
बसपा- शौलत अली
बदायूं
बीजेपी- दुर्विजय शाक्य
सपा- आदित्य यादव
बसपा- मुस्लिम खां
फतेहपुर सीकरी
बीजेपी- राज कुमार चाहर
कांग्रेस- रामनाथ सिकरवार
बसपा- राम निवास शर्मा
हाथरस
सपा- जसवीर वाल्मीकि
बीजेपी- अनूप वाल्मीकि
बसपा- हेमबाबू धनगर
बरेली
बसपा- छोटेलाल गंगवार पर्चा निरस्त हो गया
सपा- प्रवीण कुमार ऐरन
बीजेपी- छत्रपाल सिंह गंगवार
एटा
बीजेपी- राजवीर सिंह
सपा- देवेश शाक्य
बसपा- मोहम्मद इरफान
आगरा
बीजेपी- एसपी सिंह बघेल
बसपा- पूजा अमरोही
सपा- सुरेश चंद कर्दम
फिरोजाबाद
सपा- अक्षय यादव
बीजेपी- ठाकुर विश्वदीप सिंह
बसपा- चौधरी बशीर
आंवला
बसपा- आबिद अली
सपा- नीरज मौर्य
बीजेपी- धर्मेंद्र कश्यप
Source : News Nation Bureau