LPG cylinder becomes cheaper: LPG सिलेंडर खरीदने वालों के लिए यह खबर बहुत काम की है. क्योंकि यदि आपके पास इन बैंकों के क्रेडिट कार्ड्स हैं तो आपको प्रति सिलेंडर 80 रुपए तक डिस्काउंट मिलेगा. यानि इन क्रेडिट कार्ड पर आपको एलपीजी सिलेंडर बुक करने पर 10 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल रहा है. हालांकि क्रेडिट कार्ड्स अन्य प्रोडेक्ट्स पर भी डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं. लेकिन यहां आपको सिर्फ एलपीजी सिलेंडर पर कौन-कौनसे बैंक डिस्काउंट दे रहे हैं. उसकी बात की जा रही है. आइये जानते हैं क्या है क्रेडिट कार्ड्स से एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग का तरीका..
यह भी पढ़ें : PM Kisan Nidhi: पीएम किसान निधि में हुए थे 4 बड़े बदलाव, ज्यादातर किसान आज भी अनजान
इस एप के माध्यम से करें बुकिंग
आपको बता दें कि एयरटेल थैंक्स ऐप (Airtel Thanks App) के माध्यम से यदि गैस सिलेंडर की बुकिंग करेंगे तो 10 फीसदी कैशबैक पा सकते हैं. हालांकि ये कैशबैक पाने के लिए ग्राहकों को गैस बुकिंग की पेमेंट एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड (Airtel Axis Bank Credit Card) से करनी होगी. आपको बता दें कि ऐसे करने पर आपको एलपीजी गैस सिलेंडर सिर्फ 720 रुपए में ही मिल जाएगा. क्योंकि फिलहाल मार्केट में एलपीजी घरेलू सिलेंडर की कीमत 800 रुपए है. यदि 10 फीसदी कैशबैक आपको मिल जाएगा तो गैस सिलेंडर आपको सिर्फ 720 रुपए में ही पड़ेगा..
Airtel Thanks App से बुकिंग का तरीका
अपने Airtel Thanks App ऐप को ओपन करना होगा.
इसके बाद होम पेज पर नीचे दिख रहे PAY आईकॉन पर क्लिक करना होगा.
अब Recharge & Pay Bills सेक्शन में Book Cylinder पर क्लिक करें.
इसके बाद Select Operator पर क्लिक करें.
अब Select ID का चुनाव करना होगा. कंज्यूमर नंबर या मोबाइल नंबर या यूनिक कस्टमर आईडी डालें.
इसके बाद Proceed पर क्लिक करें.
अब आपका बुकिंग अमाउंट सिस्टम के द्वारा बताया जाएगा.
इसके बाद Pay Now पर क्लिक करें.
अब Airtel Axis Bank Credit Card के जरिए पेमेंट करें ताकि 10 फीसदी कैशबैक मिले. यह कैशबैक आपके एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के अकाउंट में क्रेडिट कर दी जाएगी.
HIGHLIGHTS
- इन बैंकों के क्रेडिट कार्ड्स पर मिल रहा 10 फीसदी तक कैशबैक
- क्रेडिट कार्ड्स से सिलेंडर की बुकिंग भी बेहद आसान
- अभी मार्केट में लगभग 800 रुपए है सिलेंडर का रेट
Source : News Nation Bureau