Advertisment

LPG Cylinder Price: फिर घटे LPG सिलेंडर के दाम, 157 रुपए हुआ सस्ता, जानें आपके शहर में क्या हैं रेट

LPG Cylinder Price: घरेलू सिलेंडर के बाद अब सरकार ने कॅामर्शियल सिलेंडर के दामों में कटौती कर दी है. आपको बता दें कि सरकार ने 19 किग्रा वाले सिलेंडर के दामों में 157 रुपए की रियायत दी है. 1 सितंबर से घटी हुई दरें लागू कर दी गई हैं.

author-image
Sunder Singh
New Update
lpg45

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

LPG Cylinder Price: सरकार ने आमजन को राहत देने के तत्काल बाद व्यापारियों को भी जन्माष्टमी तोहफा दे दिया है. जी हां 1 सितंबर से कॅामर्शियल सिलेंडर के दामों में पूरे 157 रुपए की कटौती कर दी गई है. कटौती के बाद दिल्ली में सिलेंडर का दाम सिर्फ 1522 रुपए रह गए हैं. आपको बता दें कि दो दिन पहले ही सरकार ने घरेलू सिलेंडर के दामों में 200 रुपए तक की कटौती की थी..यही नहीं 1 अगस्त को भी कॅामर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में 100 रुपए तक की कटौती की थी. त्योहारी माह में ही कटौती से व्यापारी वर्ग के लोगों में खुशी का माहौल है... 

यह भी पढ़ें : Cheap Medicine:1 सितंबर से सस्ती हो सकती है ये 150 प्रकार की दवाएं, जानें कौनसी दवाओं का नाम है शामिल

घटाए थे 200 रुपए प्रति सिलेंडर दाम 
आपको बता दें कि बीते मंगलवार को ही सरकार ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर 14 किग्रा के दामों में 200 रुपए तक कटौती की थी. हालांकि इन घोषणाओं को विपक्ष चुनावी बताकर हमलावर है. लेकिन जो भी हो गैस की कीमतें कम होने आम आदमी लाभांवित हो रहा है. इस कटौती के बाद दिल्ली में एलपीजी घरेलू सिलेंडर के दाम 900 रुपए तक पहुंच गये हैं. जबकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कॅामर्शियल सिलेंडर कटौती से पहले 1700 रुपए का मिल रहा था. लेकिन 1 सितंबर के बाद से सिलेंडर के दाम 1522.50 रुपए तक हो गए हैं. जिससे व्यापारी वर्ग के लोगों को बड़ी राहत मिली है... 

किस शहर में कितने का मिलेगा कॅामर्शियल सिलेंडर 
पेट्रोलियम कंपनीज के मुताबिक दिल्ली में कटौती के बाद 19 किग्रा वाला सिलेंडर 1522.50 रुपए का मिलेगा. कोलकाता की बात करें तो सिलेंडर के दाम  1636  रुपए हो गए हैं.  मुंबई में मौजूद टाइम में इसकी कीमत 1640.50 रुपये थी जो अब घटकर 1482 रुपये हो गई है. वहीं दिल्ली से सटे  जिलों जैसे नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ आदि में भी कॅामर्शियल सिलेंडर के दाम 1500 रुपए तक पहुंच गए हैं.  विपक्ष ने इसे आने वाले पांच राज्यों की चुनावी घोषणा करार दिया है. हालांकि आम जनता को एलपीजी के दामों में हुई कटौती से चैन की सांस ली है. साथ ही सरकार का धन्यवाद भी ज्ञापित किया है..

HIGHLIGHTS

  • पिछले माह भी किया गया था कॅामर्शियल सिलेंडर 100 रुपए तक सस्ता
  • दो दिन पहले ही घरेलू एलपीजी के सिलेंडर के दामों में की गई थी 200 रुपए की कटौती
  • राष्ट्रीय राजधानी में सिर्फ 1522 रुपए में मिल जाएगा 19 किग्रा वाला एलपीजी सिलेंडर 

Source : News Nation Bureau

LPG Cylinder Price Lpg Gas Cylinder Price cylinder price gas cylinder price lpg cylinder subsidy
Advertisment
Advertisment