LPG cylinder Price: एलपीजी के दामों में हुई बढ़ोतरी, अब इस भाव मिलेगा सिलेंडर

LPG Cylinder Price : आज नए साल यानी 2023 का पहला दिन है. नए साल हमारे जीवन में नई उत्साह, नई ऊर्जा और नई उम्मीदें लेकर आता है. इसके साथ ही नए साल में कुछ बदलाव भी देखने को मिलते हैं.

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
lpg cylinder

lpg cylinder( Photo Credit : फाइल पिक)

Advertisment

LPG Cylinder Price : आज नए साल यानी 2023 का पहला दिन है. नए साल हमारे जीवन में नई उत्साह, नई ऊर्जा और नई उम्मीदें लेकर आता है. इसके साथ ही नए साल में कुछ बदलाव भी देखने को मिलते हैं. रोजमर्रा के लिहाज से भी नया साल कुछ कम अहमियत नहीं रखता. बाजार को लेकर नई-नई नीतियों की घोषणा की जाती है तो कई चीजों को दाम भी बढ़ते-घटते हैं. इस क्रम में नए वर्ष के पहले दिन ही देशवासियों को बड़ा झटका मिला है. गैस वितरण कंपनियों ने साल के पहले दिन ही एलपीजी सिलेंडर ( LPG Cylinder Price  Hike ) के दामों में बढ़ोतरी कर दी है. कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर पर 25 रुपए तक बढ़ा दिए हैं. जिससे बाजार में महंगाई आने की आशंका बढ़ गई हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि घरेलू एलपीजी के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 

New Year का तोहफाः Jan Dhan खाताधारकों को मिलेंगे 10 हजार! ऐसे उठाएं योजना का लाभ

LPG cylinder का अब ये है नया भाव

जानकारी के अनुसार कमर्शियल सिलेंडर के दामों में पढ़ोतरी के बाद दिल्ली में इसकी कीमत 1769 रुपए हो गई है. वहीं, कोलकाता में सिलेंडर की कीमत 1870, मुंबई में 1721 और चेन्नई में 1917 रुपए हो गई है. आपको बता दें कि इससे पहले नवंबर में कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के रेट 115.50 रुपए घटाए थे. घरेलू एलपीजी सिलेंडरों की बात करें तो उनके दाम जस के तस बने हुए हैं. सरकार ने आखिरी बार 6 जुलाई 2022 को 14.2 किलो वाले सिलेंडरों के कीमतों में परिवर्तन किया था. फिलहाल घरेलू सिलेंडरों की बात करें तो चारों महानगरों में इसकी कीमत इस प्रकार है. दिल्ली में 1053 रुपए, मुंबई में 1052 रुपए, कोलकाता में 1079 रुपए और चेन्नई में 1068.5 रुपए. 

यह खबर भी पढ़ें- Investment Tips 2023: मात्र 74 रुपए के निवेश में बनें करोड़पति, जानें क्या है स्कीम

LPG cylinder की कीमत

  • इंदौर - 1081 रुपए
  • अहमदाबाद - 1060 रुपए
  • भोपाल - 1058.50 रुपए
  • पटना -1151 रुपए
  • शिमला - 1097.50 रुपए
  • जयपुर - 1056. 50 रुपए
  • बेंगलुरु- 1055.50 रुपए

Source : News Nation Bureau

L LPG Cylinder Price LPG Cylinder Price Today lpg cylinder price News lpg cylinder price latest news lpg cylinder price latest update lpg cylinder price update LPG Cylinder Price Hike Today Every Week Change LPG Cylinder Price Composite LPG Cylinder price
Advertisment
Advertisment
Advertisment