LPG Gas Cylinder Price Today 1 Dec 2020: आम आदमी को पेट्रोल-डीजल और सब्जियों की महंगाई का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर सरकारी तेल कंपनियों ने रसोई गैस (Cooking Gas) के मोर्च पर आम आदमी को बड़ी राहत दी है. सरकारी तेल कंपनियों ने 1 दिसंबर 2020 को घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) की कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं किया है.
यह भी पढ़ें: Bank Holidays December 2020: दिसंबर में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखिए पूरी लिस्ट
हालांकि 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 55 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है. चेन्नई में सबसे ज्यादा 56 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़कर 1,410.50 रुपये, दिल्ली में 55 रुपये बढ़कर 1296 रुपये, कोलकाता और मुंबई में भी 55 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. कोलकाता में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 1,351.50 रुपये और मुंबई में 1,244 रुपये प्रति सिलेंडर हैं.
यह भी पढ़ें: Stock Market Holidays: दिसंबर में कितने दिन बंद रहेगा शेयर मार्केट, देखिए पूरी लिस्ट
चेक करें नए रेट (LPG Price in India 1 Dec 2020)
देश की सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी IOC की वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में 14.2 किलो वाला सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 594 रुपये में मिल रहा है. मुंबई में सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 594 रुपये, चेन्नई में 610 रुपये और कोलकाता में 620.50 रुपये के दाम पर मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: Aadhaar Card Latest News: UIDAI ने जारी की चेतावनी, जान लीजिए नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान
आखिरी बार जुलाई में बढ़े थे घरेलू रसोई गैस के दाम
एक जुलाई को गैर सब्सिडी वाला 14.2 किलो गैस का सिलेंडर दिल्ली में 4 रुपये बढ़कर 594 रुपये के भाव कर दिया गया था. इंडियन ऑयल (Indian Oil Corporation) की वेबसाइट के अनुसार दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमतें एक जुलाई से क्रमश: 594 रुपये, 620.50 रुपये, 594 रुपये और 610 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई हैं.ग्राहकों को साल में 12 सिलेंडर पर सब्सिडी मिलती है.