आखिर क्यों बढ़ रहे हैं LPG के दाम, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताई ये वजह

LPG Cylinder Price Today: धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने कहा जताई कि आने वाले दिनों में देश में LPG के दाम कम हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि दुनिया भर में ठंड के मौसम के दौरान एलपीजी (रसोई गैस) की खपत बढ़ जाती है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Dharmendra Pradhan

धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ( Photo Credit : newsnation)

Advertisment

LPG Cylinder Price Today: भारत में रसोई गैस के दामों में मौजूदा उछाल को अंतरराष्ट्रीय बाजार के कारकों से जोड़ते हुए केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री (Minister of Petroleum & Natural Gas) धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने कहा है कि ठंड के मौसम के दौरान वैश्विक मांग में इजाफे के चलते देश में भी इस घरेलू ईंधन की कीमतें बढ़ी हैं. 

यह भी पढ़ें: RuPay Card के जरिए अब कर सकेंगे ऑफलाइन ट्रांजैक्शन, जानिए क्या हैं और फायदे

आने वाले दिनों में कम हो जाएंगे रसोई गैस के दाम: धर्मेंद्र प्रधान

उन्होंने हालांकि उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में देश में रसोई गैस के दाम कम हो जाएंगे. रसोई गैस की बढ़ती महंगाई के बारे में पूछे जाने पर प्रधान ने यहां संवाददाताओं से कहा कि देश में रसोई गैस के दाम लगातार नहीं बढ़ रहे हैं. हालांकि, मैं स्वीकार करता हूं कि इस महीने रसोई गैस की कीमतें बढ़ी हैं. उन्होंने कहा कि दुनिया भर में ठंड के मौसम के दौरान एलपीजी (रसोई गैस) की खपत बढ़ जाती है. समय-समय पर एलपीजी की मांग बढ़ने के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसके दामों में इजाफा हो जाता है. नतीजतन महंगे दामों पर आयात के चलते भारत में भी ग्राहकों के लिए इसके दामों वृद्धि करनी पड़ती है.

यह भी पढ़ें:  एलपीजी सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़ी, ATF 6.3 फीसदी हुआ महंगा

पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में देश में एलपीजी की कीमतें फिर घट जाएंगी. प्रधान, केंद्र सरकार के नये कृषि कानूनों के समर्थन में भाजपा के आयोजित संभागीय किसान सम्मेलन में हिस्सा लेने इंदौर आए थे. उन्होंने सम्मेलन में यह भी बताया कि तेल विपणन कम्पनियां मध्यप्रदेश में हर साल 65,000 करोड़ रुपये का पेट्रोल-डीजल बेचती हैं. प्रधान ने बताया कि आयातित पेट्रोलियम पदार्थों पर निर्भरता घटाने के लिए हमने अगले 10 साल के दौरान राज्य में पराली और अन्य कृषि अपशिष्टों के साथ ही शहरी घरों से निकलने वाले कचरे से करीब 10,000 करोड़ रुपये के ईंधन बनाने का लक्ष्य तय किया है.

Dharmendra pradhan LPG Cylinder Price LPG cylinder LPG Cylinder Price Today धर्मेंद्र प्रधान एलपीजी रसोई गैस केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान Minister of Petroleum & Natural Gas
Advertisment
Advertisment
Advertisment