LPG Cylinder Rate Today: सरकारी तेल कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमतों में 25 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. दिल्ली में अब 14 .2 किलोग्राम सिलेंडर का दाम बढ़कर 819 रुपये हो गया है. नई दरें आज यानि 1 मार्च 2021 से लागू हो गई हैं. एक दिसंबर से लेकर अबतक एलपीजी सिलेंडर 225 रुपये तक महंगा हो चुका है. बता दें कि 25 फरवरी को देश की राजधानी दिल्ली में घरेलू रसोई गैस (LPG Cylinder Booking Via Missed Call) के दाम में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. गुरुवार (25 फरवरी 2021) को दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर के दाम 769 रुपये से बढ़कर 794 रुपये हो गए थे. बता दें कि फरवरी में तीसरी बार घरेलू रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी.
यह भी पढ़ें: Jio का धमाका, 1,999 रुपये में नया जियो फोन और 2 साल तक फ्री कॉलिंग
1 दिसंबर से अबतक 225 रुपये महंगा हो चुका है सिलेंडर
- 1 दिसंबर को 594 रुपये से बढ़कर 644 रुपये
- 15 दिसंबर को 644 रुपये से बढ़कर 694 रुपये
- 4 फरवरी को 694 रुपये से 719 रुपये
- 14 फरवरी 719 रुपये से 769 रुपये
- 25 फरवरी को 769 रुपये से 794 रुपये
- 1 मार्च 2021 को 794 रुपये से 819 रुपये
बता दें कि सरकार की ओर से रसोई गैस की खरीदारी पर उपभोक्ताओं को सब्सिडी (LPG Subsidy) दिया जाता है. एलपीजी सब्सिडी ग्राहकों के बैंक अकाउंट (Bank Account) में सीधे ट्रांसफर कर दी जाती है. ऐसे में ग्राहकों के लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि सब्सिडी का पैसा बैंक अकाउंट में आ रहा है या नहीं. गौरतलब है कि गैस की बढ़ती कीमतों की वजह से केंद्र सरकार उपभोक्ताओं की जेब पर ज्यादा बोझ नहीं डालना चाहती है और यही वजह है कि सरकार की ओर से ग्राहकों को एलपीजी की खरीद पर सब्सिडी दी जाती है. राज्यों में LPG की सब्सिडी अलग-अलग निर्धारित की गई है. आपको बता दें कि जिन लोगों की सालाना इनकम 10 लाख रुपये है ऐसे उपभोक्ताओं को सरकार ने सब्सिडी के दायरे से बाहर कर दिया है. 10 लाख रुपये की यह सालाना इनकम पति और पत्नी दोनों की मिलाकर होती है.
HIGHLIGHTS
- सरकारी तेल कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये की बढ़ोतरी की
- दिल्ली में अब 14 .2 किलोग्राम सिलेंडर का दाम बढ़कर 819 रुपये, नई दरें आज से लागू
- एक दिसंबर से लेकर अबतक एलपीजी सिलेंडर 225 रुपये तक महंगा हो चुका है
Source : News Nation Bureau