Coronavirus (Covid-19): कोरोना वायरस महामारी के बीच आम आदमी को एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) के मोर्चे पर बड़ा झटका लगा है. देश की सरकारी ऑयल कंपनी इंडियन ऑयल (Indian Oil Corporation) ने गैर सब्सिडी (Non-Subsidised Prices of Indane) वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder Price Today) के दाम बढ़ोतरी कर दी है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली में गैर सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमतों 11.50 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है. वहीं कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में सिलेंडर क्रमश: 31.50 रुपये, 11.50 रुपये और 37 रुपये महंगा हो गया है.
यह भी पढ़ें: आज से राशन कार्ड, रेलवे, पेट्रोल-डीजल और बस से जुड़े नियमों में हो गया बदलाव
19 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम भी बढ़े
देश की राजधानी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में गैर-सब्सिडाइज्ड 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम अब बढ़कर क्रमश: 593 रुपये, 616 रुपये, 590.50 रुपये और 606.50 रुपये हो गया है. ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल (IOC) ने 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम में भी बढ़ोतरी कर दी है. दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम में क्रमश: 110 रुपये, 107.50 रुपये, 109.50 रुपये और 109.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में अब 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर का दाम बढ़कर क्रमश: 1,139.50 रुपये, 1,193.50 रुपये, 1,087.50 रुपये और 1,254 रुपये हो गया है.
यह भी पढ़ें: महंगी हो सकती है हवाई यात्रा, ATF की कीमतों में बढ़ोतरी, जानिए क्या है नए दाम
मई में 162.5 रुपये सस्ता हुआ था सिलेंडर
मई में देश की राजधानी दिल्ली में आईओसी (IOC) ने गैर-सब्सिडाइज्ड 14.2 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलेंडर 162.5 रुपये प्रति सिलेंडर सस्ता (LPG Gas Price Today) कर दिया था. 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की नई कीमत घटकर 581.50 रुपये हो गई थी. इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्ड रसोई गैस सिलेंडर का दाम 581 रुपये हो गया था. इस सिलेंडर का दाम पहले 744 रुपये था. इसके अलावा 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्ड गैस सिलेंडर का दाम कोलकाता में 584.50 रुपये, मुंबई में 579.00 रुपये और चेन्नई में 569.50 रुपये हो गया था. कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पहले इस सिलेंडर का दाम क्रमश: 774.50 रुपये, 714.50 रुपये और 761.50 रुपये था. बता दें कि 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर का दाम भी 256 रुपये घटा दिया गया था.