LPG Gas Price Today: इंडियन आयल (Indian Oil) ने गैर सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम (LPG Gas Cylinder Rate Today) में भारी बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. IOC की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली में 14 किलो वाले सिलेंडर के दाम में 144.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है और यह बढ़कर 858.50 रुपये हो गया है. कोलकाता और मुंबई में सिलेंडर का दाम क्रमश: 149 रुपये और 145 रुपये महंगा हो गया है.
यह भी पढ़ें: जेम्स ज्वैलरी (Gems Jewellery) एक्सपोर्ट में आई गिरावट, जानिए क्या रही बड़ी वजह
कोलकाता और मुंबई में सिलेंडर क्रमश: 896 रुपये और 829.50 रुपये के भाव पर मिलेगा. चेन्नई में सिलेंडर की कीमतों में 147 रुपये की बढ़ोतरी की गई है और यहां 881 रुपये के भाव पर सिलेंडर मिलेगा.
बजट से पहले व्यवसायिक गैस सिलेंडर के दाम में 224.98 रुपये की हुई थी बढ़ोतरी
बजट से व्यवसायिक गैस सिलेंडर के दाम में रिकॉर्ड 224.98 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. ट्रेडर्स को कमर्शियल सिलेंडर के लिए 1550.02 रुपये भुगतान करना पड़ रहा है. हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर के लिए उस समय राहत दी गई थी. घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलो) के बाजार रेट में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया था. आम लोगों को 14.2 किलो वाला सिलेंडर 749 रुपये के भाव पर ही मिल रहा था.
यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: MCX पर आज कैसी रहेगी सोने-चांदी की चाल, जानिए एक्सपर्ट का नजरिया
3 महीने में गैस सिलेंडर के दाम
LPG सिलेंडर |
जनवरी 2020 |
दिसंबर 2019 |
नवंबर 2019 |
5 किलो |
276 रुपये |
269 रुपये |
264.50 रुपये |
14.2 किलो |
749 रुपये |
730 रुपये |
716.50 रुपये |
19 किलो |
1325 रुपये |
1295.50 रुपये |
716.50 रुपये |