Advertisment

LPG: QR कोड से गैस सिलेंडर की सुरक्षा की गारंटी, अब Gas चोरी करना पड़ेगा महंगा

LPG Gas Cylinder : केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एलपीजी वीक 2022 में एलपीजी सिलेंडर की सुरक्षा को पुख्ता करने के प्लान को सामने रखा है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
QR code gas cylinder

QR code gas cylinder ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

LPG Gas Cylinder : केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एलपीजी वीक 2022 में एलपीजी सिलेंडर की सुरक्षा को पुख्ता करने के प्लान को सामने रखा है. एलपीजी सिलेंडर को लेकर उपभोक्ताओं की अक्सर बहुत शिकायतें आती हैं, जिसमें गैस चोरी होना, सिलेंडर लीक करना, सिलेंडर का खस्ता हाल आदि है, लेकिन इसका समाधान नहीं होता है. ऐसे में हर सिलेंडर का एक QR कोड तैयार किया जा रहा है, जिसमें सिलेंडर से जुड़ी सारी जानकारी हासिल की जा सकेगी. ऐसी तमाम सुविधाएं आपके एलपीजी गैस सिलेंडर के साथ शुरू होने जा रही हैं. आइये हम आपको बताते हैं कि क्यूआर कोड से क्या फायदे हैं.

यह भी पढ़ें : Delhi MCD Election 2022: AAP- BJP ने महिलाओं पर जताया ज्यादा भरोसा!

जानें LPG गैस सिलेंडर में QR कोड के क्या हैं फायदे

एलपीजी सिलेंडर से गैस चोरी होने से रोकना इसका एक बड़ा उद्देश्य है.
एलपीजी सिलेंडर चोरी हो जाने से इसे ट्रैक कर पाना.
सिलेंडर की क़्वालिटी का ऑडिट किया जाना.
इस QR कोड के जरिए कंप्लेन रजिस्टर करवाना और हेल्प लाइन से बात करना.

यह भी पढ़ें : GM होकर जूते पॉलिश कर रहे विशाल जीत सिंह, कारण जानकर हो जाएंगे हैरान

तीन महीने में शुरू होंगी सुविधाएं

एलपीजी सिलेंडर में QR कोड सिस्टम को तीन महीने में लागू कर दिया जाएगा. नए सिलेंडर में पहले से QR कोड होगा, लेकिन जो पुराने सिलेंडर होंगे, उनपर QR कोड अलग से लगवाया जाएगा, जिसके साथ मोबाइल नंबर भी लिंक किया जाएगा.

Source : Sayyed Aamir Husain

QR code LPG gas cylinder QR code in gas cylinder stealing gas
Advertisment
Advertisment