Advertisment

LPG New Rate: देश में आज से मिल रहे सस्ते घरेलू सिलेंडर, जानें इन 10 बड़े शहरों में LPG की नई कीमत

LPG New Rate : केंद्र सरकार ने रक्षाबंधन पर्व से ठीक एक दिन पहले माताओं-बहनों के लिए रसोई गैस सिलेंडर में 200 रुपये छूट देने की घोषणा की है. घरेलू एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत 30 अगस्त से पूरे देश में लागू हो गई है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
LPG

LPG Price( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

LPG New Rate : देश में इस के अंत तक पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव और अगले साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर केंद्र की मोदी सरकार ने रक्षाबंधन पर्व से पहले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में भारी कटौती की है. घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कटौती का लाभ आम नागरिकों से लेकर उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को होगा. देशभर में 30 अगस्त यानी आज से एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत लागू हो गई है. आइये जानते हैं देश के 10 बड़े शहरों में घरेलू सिलेंडर की नई कीमत क्या है?

यह भी पढ़ें : G20 Summit के लिए सज-धजकर तक तैयार हुई दिल्ली, जानें LG वीके सक्सेना ने क्या कहा?
  
सबसे पहले कांग्रेस ने जनता से मध्य प्रदेश में अपनी पांच चुनावी गारंटी में 500 रुपये महीने में रसोई गैस देने का वादा किया था. इसके बाद एमपी की शिवराज सरकार ने कांग्रेस की रसोई गैस की गारंटी की काट निकालते हुए सावन महीने में 450 रुपये में घरेलू सिलेंडर देने का ऐलान कर दिया. इसके बाद केंद्र की मोदी सरकार देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को देखते हुए बड़ा दांव खेल गई और रसोई गैस के सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कटौती की घोषणा कर दी. 

जानें दिल्ली में 200 रुपये कटौती के बाद कितने में मिलेंगे घरेलू सिलेंड

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पहले 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम 1103 रुपये थे, लेकिन 200 रुपये की छूट के बाद अब आम नागरिकों को 903 रुपये में सिलेंडर मिल रहा है. वहीं, उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सिलेंडर में सब्सिडी मिल रही है. अब उन्हें मजह 703 रुपये में घरेलू सिलेंडर मिल रहे हैं. 

यह भी पढ़ें : Maharashtra: शिंदे-फडणवीस सरकार में क्यों शामिल हुए अजित पवार? जानें डिप्टी सीएम ने क्या कहा?

जानें देश के 10 बड़े शहरों में घरेलू सिलेंडर के क्या हैं दाम 

शहर             पहले                 अब
दिल्ली           1103 रुपये          903 रुपये
मुंबई            1102.50 रुपये      902.50 रुपये
कोलकाता     1129 रुपये          929 रुपये
चेन्नई             1118 रुपये          918 रुपये
प्रयागराज       1156 रुपये          956 रुपये
कानपुर          1118 रुपये          918 रुपये
रायपुर           1174 रुपये         974 रुपये
पटना             1201 रुपये         1001 रुपये
जयपुर            1106.50 रुपये     906.50 रुपये
भोपाल           1108.50 रुपये      908.50 रुपये

LPG price cut LPG Price LPG LPG Cylinder Price Fall LPG Cylinder In Delhi LPG Cylinder In Patna
Advertisment
Advertisment