LPG New Rate : देश में इस के अंत तक पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव और अगले साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर केंद्र की मोदी सरकार ने रक्षाबंधन पर्व से पहले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में भारी कटौती की है. घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कटौती का लाभ आम नागरिकों से लेकर उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को होगा. देशभर में 30 अगस्त यानी आज से एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत लागू हो गई है. आइये जानते हैं देश के 10 बड़े शहरों में घरेलू सिलेंडर की नई कीमत क्या है?
यह भी पढ़ें : G20 Summit के लिए सज-धजकर तक तैयार हुई दिल्ली, जानें LG वीके सक्सेना ने क्या कहा?
सबसे पहले कांग्रेस ने जनता से मध्य प्रदेश में अपनी पांच चुनावी गारंटी में 500 रुपये महीने में रसोई गैस देने का वादा किया था. इसके बाद एमपी की शिवराज सरकार ने कांग्रेस की रसोई गैस की गारंटी की काट निकालते हुए सावन महीने में 450 रुपये में घरेलू सिलेंडर देने का ऐलान कर दिया. इसके बाद केंद्र की मोदी सरकार देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को देखते हुए बड़ा दांव खेल गई और रसोई गैस के सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कटौती की घोषणा कर दी.
जानें दिल्ली में 200 रुपये कटौती के बाद कितने में मिलेंगे घरेलू सिलेंडर
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पहले 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम 1103 रुपये थे, लेकिन 200 रुपये की छूट के बाद अब आम नागरिकों को 903 रुपये में सिलेंडर मिल रहा है. वहीं, उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सिलेंडर में सब्सिडी मिल रही है. अब उन्हें मजह 703 रुपये में घरेलू सिलेंडर मिल रहे हैं.
यह भी पढ़ें : Maharashtra: शिंदे-फडणवीस सरकार में क्यों शामिल हुए अजित पवार? जानें डिप्टी सीएम ने क्या कहा?
जानें देश के 10 बड़े शहरों में घरेलू सिलेंडर के क्या हैं दाम
शहर पहले अब
दिल्ली 1103 रुपये 903 रुपये
मुंबई 1102.50 रुपये 902.50 रुपये
कोलकाता 1129 रुपये 929 रुपये
चेन्नई 1118 रुपये 918 रुपये
प्रयागराज 1156 रुपये 956 रुपये
कानपुर 1118 रुपये 918 रुपये
रायपुर 1174 रुपये 974 रुपये
पटना 1201 रुपये 1001 रुपये
जयपुर 1106.50 रुपये 906.50 रुपये
भोपाल 1108.50 रुपये 908.50 रुपये