Advertisment

1 दिसंबर से कम हो जाएंगे LPG के दाम, ये वजह आ रही सामने

Lpg Cylinder Price: भले ही कुछ दिन पहले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में कुछ कटौती की गई हो, लेकिन अभी एलपीजी सिलेंडर के दाम आम आदमी के बजट से बाहर दिखाई पड़ते हैं. गांव देहात में तो लोगों ने गैस के अलावा विकल्प इस्मेमाल करना भी शुरू कर दिया है.

author-image
Sunder Singh
New Update
LPG

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Lpg Cylinder Price: भले ही कुछ दिन पहले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में कुछ कटौती की गई हो,  लेकिन अभी एलपीजी सिलेंडर के दाम आम आदमी के बजट से बाहर दिखाई पड़ते हैं. गांव देहात में तो लोगों ने गैस के अलावा विकल्प इस्मेमाल करना भी शुरू कर दिया है. लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं है. बताया जा रहा है कि 1 दिसंबर से एलपीजी के दामों में भारी कटौती किया जाना तय माना जा रहा है.. हालांकि ऑयल कंपनीज की और से ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है.  लेकिन विभागीय अधिकारियों का मानना है कि 1 दिसंबर से घरेलू सिंलेंडर के दामों में कटौती लगभग तय मानी जा रही है... 

यह भी पढ़ें : इन किसानों की आई मौज, बिना ब्याज के मिलेगा लोन, फाइल हुई तैयार

 घरेलू सिलेंडर के दाम हुए कम 
आपको बता दें  कि पिछले 6 माह में सिर्फ सिर्फ एलपीजी सिलेंडर के दाम ही कम हुए हैं. कॅामर्शियल सिलेंडर के दामों में इजाफा किया गया था. अंदाजा लगाया जा रहा है कि 1 दिसंबर को दोनों कॅामर्शियल व घरेलू दोनों प्रकार के सिलेंडरों के दामों में कटौती की जा सकती है. हालांकि विपक्षा काम मानना है कि इस समय सिलेंडर के दामों में कटौती करना आचार संहिता का उलंघन माना जाएगा. क्योंकि पांच राज्यों में आचार संहिता लगी है.  कल भी 300 सीटों के लिए मतदान होना है. हालांकि 1 दिसंबर आने में अभी 15 दिन शेष हैं. इसलिए चुनाव पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है... 

ऑफर भी होंगे समाप्त 
दरअसल, 1 दिसंबर को सिर्फ एलपीजी सिलेंडर के दाम ही कम होने के कयास नहीं लगाए जा रहे हैं. बल्कि कई अन्य बदलाव भी मानकर चल रहे हैं... जैसे कई बैंकों ने होम लोन पर ऑफर दिये हुए हैं. जिन्हें 1 दिसंबर से बंद कर दिया जाएगा. यानि आपको बिना ऑफर के ही होम लोन लेना होगा. इसके अलावा ट्रेनों के टाइम टेबल में भी बदलाव देखने को मिलेगा. एटीएम से पैसे निकालने संबंधी भी कुछ नियमों में बदलाव देखने को मिलेगा. वहीं अब क्रेडिट कार्ड से भी आप यूपीआई पैमेंट कर सकते हैं. हालांकि ये सुविधा अभी कुछ ही बैंक ने दी है.

HIGHLIGHTS

  • क्रूड ऑयल के दामों में लगातार हो रही कमी बन सकती है वजह 
  • हाल ही में एलपीजी के दामों हुई भारी कटौती, अभी इतना कम होना शेष
  • 1 दिसंबर अन्य कई कामों के लिए भी है खास, हो सकते हैं बदलाव

Source : News Nation Bureau

changes in the time table UAN-Aadhaar Link LPG cylinder news may be cheaper from December 1 may be cheaper from December 1 2023 Home Loan Offers
Advertisment
Advertisment