LPG Gas Cylinder Rate Hike: पडौसी मुल्क पाकिस्तान में महंगाई अपने चर्म पर पहुंच गई है. घरेली गैस सिलेंडर के दाम 3000 रुपए को पार कर गए हैं. यही नहीं गेंहू का आटा भी 200 रुपए प्रतिकिग्रा तक पहुंच गया है. जिससे देश की जनता में हाहाकार मचा है. गरीब तबके के लोगों को रोटी तक लाले पड़ रहे हैं. हालांकि पाक सरकार ने अब जमाखोरी व तस्करी पर लगाम लगाने के लिए कमेटी का गठन किया है. जिससे कुछ राहत जनता को मिल सकती है. लेकिन इसके बावजूद भी आतंकियों को पनाह देने वाले देश की जनता महंगाई की मार से त्राहिमाम कर रही है...
यह भी पढ़ें : Alert: इन लोगों के राशन कार्ड होंगे रद्द, विभाग ने अपात्र लोगों की सूची की जारी
रिकॅार्ड स्तर पर पहुंची महंगाई
पाकिस्तान सांख्यिकी ब्यूरो के आंकड़ों की बात करें तो इस साल महंगाई पहले की तुलना में लगभग 31.44 फीसदी बढ़ीं है. बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में पाकिस्तान में महंगाई और बढ़ेगी. क्योंकि चीजों पर नियंत्रण की रेखा पार हो चुकी है. बताया जा रहा है कि जमाखोरी व तस्करी के चलते लोगों ने अपने गोदामों में खाने-पीने की चीजों को स्टोर किया है. जिसके चलते महंगाई और बढ़ रही है. बताया जा रहा है कि पॉलिसी मेकर्स 30 अक्टूबर को होने वाली मीटिंग में पॉलिसी रेट्स में इजाफा कर सकते हैं. यही नहीं केन्द्रीय बैंक ने भी महंगाई में और इजाफा होने की चिंता जाहिर की है. ब्लूमबर्ग ने बताया कि इस साल, मूल्य वृद्धि का औसत अनुमान 20 फीसदी से 22 फीसदी तक है.
3000 रुपये के पार पहुंचा एलपीजी सिलेंडर
हाल ही में एलपीजी की कीमतों में 20.86 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा कर दिया है, जिसके बाद इसकी कीमत 260.98 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. यानि अब पाकिस्तान में गैस सिलेंडर के दाम 3,079.64 रुपये पर आ गए हैं. हालांकि जामाखोरों के खिलाफ सरकार अभियान चला रही है. हो सकता है जनता को इससे थोड़ा-बहुत फायदा मिल जाए. लेकिन स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. दुनिया के सबसे बड़े आतंकी सरपरस्त देश के हालत दुनिया देख रही है...
HIGHLIGHTS
- अन्य खाद्य पदार्थों में भी महंगाई की मार से जनता हुई त्रस्त, 31.44 फीसदी बढ़ी महंगाई
- ट्रांसपोर्टेशन से लेकर फूड कॉस्ट सहित तमाम चीजें हुई महंगी
- जमाखोरों और तस्करों पर कार्रवाई से मिल सकती है कुछ राहत
Source : News Nation Bureau