Advertisment

LPG: रक्षाबंधन पर आम जनता को मिलेगा गिफ्ट, 200 रुपए तक घटेंगे घरेलू सिलेंडर के दाम

LPG Cylinder Prices: आसमान छूते एलपीजी सिलेंडर के दामों से आमजन को राहत मिलने के आसार हैं. बताया जा रहा है कि 30 अगस्त को पेट्रोलियम कंपनीज सिलेंडर के दाम कम करने वाली है...

author-image
Sunder Singh
New Update
lpg34

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

LPG Cylinder Prices: रक्षाबंधन के अवसर देश की जनता को शानदार तोहफा मिल सकता है. क्योंकि सरकार इस मौंके पर एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में 200 रुपए तक की कटौती कर सकती है. सूत्रों का दावा है कि इसका मसौदा तैयार कर लिया गया है. क्योंकि सरकार लगातार महंगाई के लिए विपक्ष के निशाने पर रहती है. इसलिए पांच राज्यों के चुनाव को देखते हुए घरेलू सिलेंडर के दामों में 200 रुपए तक की कटौती होना तय माना जा रहा है..हालांकि ये फायदा केवल प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को मिलेगा. कुछ विभाग से जुड़े लोगों का ये भी मानना है कि आम जन को भी सस्ता सिलेंडर मिलने का मसौदा तैयार कर लिया गया है...

यह भी पढ़ें : Alert: 30 सितंबर के बाद रद्दी हो जाएगा 2000 रुपए का नोट , बदलने के सिर्फ 13 दिन हैं शेष, 17 दिन हैं बैंक छुट्टी

घटेंगे घरेलू सिलेंडर के दाम 
आपको बता दें कि वर्तमान समय में देश के अंदर घरेलू एलपीजी सिलेंडर (14.2 किलो ग्राम) के दाम 1100 रुपये के आसपास बने हुए है. लगभग 8 माह से यही दाम यथावत हैं. वहीं लंबे समय से देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी स्थिर बनी हुई हैं. इस साल के अंत में पांच राज्यों में चुनाव है. जिसमें राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ भी शामिल है. राजस्थान में राज्य सरकार ने लोगों को घरेलू सिलेंडर सिर्फ 500 रुपए में दिया जा रहा है. ऐसे में केन्द्र सरकार के सामने चुनौती है.  बताया जा रहा है कि इन्हीं  सब बातों का ध्यान रखते हुए घरेलू सिलेंडर के दामों में कटौती होना तय माना जा रहा है. 

उज्जवला योजना के सिलेंडरों के घटेंगे दाम 
कुछ विभागीय अधिकारी ये भी दावा कर रहे हैं कि सभी घरेलू सिलेंडर के दाम नहीं घटेंगे. बल्कि सिर्फ उज्जवला एलपीजी सिलेंडर के दाम घटाने की प्लानिंग है. हालांकि जो भी होगा वो तो 30 या 31 अगस्त को ही फाइनल हो पाएगा. वैसे सिलेंडर के दाम कम होने की खबर राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय है. विपक्ष इसे चुनावी लाभ के लिए की जाने वाली घोषणा बता रहा है. हालांकि अभी अधिकारिक रूप से घोषणा नहीं हुई है.

HIGHLIGHTS

  • सरकार 30 अगस्त को कर सकती है घटे हुए दामों की घोषणा
  • आने वाले दिनों में पांच राज्यों में हैं विधानसभा चुनाव
  • महंगाई बन सकता है बड़ा मुद्दा, 200  रुपए तक दाम घटाने का मसौदा हुआ तैयार 

Source : News Nation Bureau

Modi Government LPG Price LPG Cylinder Price LPG Subsidy Pm ujjwala yojana Breaking newsDomestic LPG cylinder
Advertisment
Advertisment