Advertisment

Mera Bill Mera Adhikar: सरकार दे रही है 1 करोड़ रुपए जीतने का मौका, सिर्फ 200 रुपए का आएगा खर्च

Mera Bill Mera Adhikar: यदि आप भी सरकार की स्कीम मेरा बिल मेरा अधिकार में भागीदारी करना चाहते हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि सरकार ने कई राज्यों में स्कीम लॅान्च कर दी है.

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
lic4565

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Mera Bill Mera Adhikar: सरकार देश में वन नेशन वन इलेक्शन ही नहीं बल्कि बिल का अधिकार भी सामान करना चाहती है. जिसके चलते 1 सितंबर मेरा बिल मेरा अधिकार के नाम से स्कीम भी लॅान्च कर दी है. स्कीम के तहत सरकार आम लोगों को केवल बिल दिखाकर 1 करोड़ रुपये तक का बंपर इनाम जीतने का मौका दे रही है. इसके अलावा स्कीम में 10 लाख व 10 हजार रुपए जीतना का मौका भी ग्राहकों को मिल रहा है.  इसमें लोगों को किसी भी शॅापकीपर से जीएसटी बिल लेने की डिमांड करनी है. यही बिल आपको करोड़पति तक बना सकता है. आइये जानते हैं स्कीम के बारे में ज्यादा जानकारी.... 

यह भी पढ़ें : LPG Cylinder Price: फिर घटे LPG सिलेंडर के दाम, 157 रुपए हुआ सस्ता, जानें आपके शहर में क्या हैं रेट

मेरा बिल मेरा अधिकार स्कीम?
दरअसल, देश में टैक्स चोरी किसी से छिपी नहीं है. ग्राहकों को कैशमीमो पर बिल बनाकर ज्यादातर दूकानदार पकड़ा देते हैं. साथ ही सरकार की टैक्स चोरी कर लेते हैं. मामले को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने मेरा बिल मेरा अधिकार स्कीम लॅान्च की है. इसका मुख्य उद्देश्य जीएसटी वाले बिल के  प्रोत्साहित करना है. ताकि सरकारी खाते में ज्यादा से ज्यादा बिल जा सके.. वित्त मंत्रालय के मुताबिक "स्कीम के बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि जीएसटी बिल अपलोड करने वाले लोगों को 10,000 रुपये से लेकर 1 करोड़ रुपये तक का इनाम मिल सकता है,,.

आपका बिल हैं आपका अधिकार ।

मेरा बिल मेरा अधिकार बिल प्रोत्साहन योजना आज से असम, गुजरात, हरियाणा और पुडुचेरी, दमन एवं दीव और दादरा एवं नगर हवेली में लागू।#Mera_Bill_Mera_Adhikaar pic.twitter.com/YMCo4V5v8W

— CBIC (@cbic_india) September 1, 2023

यहां शुरू हुई योजना
CBIC ने एक ट्वीट के माध्यम से बताया है कि 1 सितंबर, 2023 से कर दी गई है. पहले चरण में यह योजना असम, गुजरात, हरियाणा, पुडुचेरी, दमन और दीव और दादरा और नगर हवेली में  लागू की गई है. बहुत जल्द पूरे देश में स्कीम को लागू कर दिया जाएगा. स्कीम का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको शॅापकीपर से जीएसटी के पक्के बिल की डिमांड करनी है. इसके बाद एक माह में कुल 25 बिल सरकारी पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं. तीन माह तक आपकी मानिटरिंग की जाएगी. जिसके बाद यदि आप इनाम के लिए सलेक्ट होते हैं तो आपको 1 करोड़ तक जीतने का मौका मिल सकता है. 

HIGHLIGHTS

  • 10 लाख और 10-10 हजार रुपए जीतने का भी मौका, ये है आवेदन का तरीका
  • तीन माह के आधार पर निकलेगा 1 करोड़ ईनाम,  1 सितंबर से लॅान्च हुई स्कीम 

Source : News Nation Bureau

Business News Mera Bill Mera Adhikar GST BillMera Bill Mera Adhikar Scheme Mera Bill Mera Adhikar initiative Mera Bill Mera Adhikar Scheme Details
Advertisment
Advertisment