Advertisment

Milk Price Hike: यहां 2 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ गए दूध के दाम, आम आदमी को बड़ा झटका

Milk Price Hike: 1 सितंबर में सिर्फ एलपीजी के दामों में कटौती ही नहीं की गई है, बल्कि इसके अलावा भी कई ऐसी चीज हैं जिनके रेट बढ़ाए गए हैं. जैसे मुंबई में भैंस के दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर थोक में इजाफा कर दिया गया है .

author-image
Sunder Singh
New Update
10 benefits of drinking milk

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Buffalo Milk Price Hike: 1 सितंबर में वैसे कई नियमों में बदलाव हुए हैं. एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती के साथ एक्सिस बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड पर रिवार्ड प्वाइंट्स को घटा दिया है. लेकिन सबड़े बड़ा झटका देश की आर्थिक राजधानी में रहने वाले आम आदमी को लगा है. क्योंकि 1 सितंबर से वहां भैंस के दूध के दामों में इजाफा कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक अभी तक वहां 85 रुपए  प्रति लीटर भैंस का दूध मिलता था. जिसकी कीमत 2 रुपए प्रति लीटर बढ़कर 1 सितंबर  से 87 रुपए हो गई है.  मुंबई मिल्क प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने बैठक के बाद ये ऐलान कर दिया है... बढ़ी हुई कीमतें 1 सिंतबर से लागू कर दी गई हैं.. 

यह भी पढ़ें : Rules Change:आज देशभर में बदल गए आम आदमी से जुड़े ये अहम नियम, जानें क्यों हैं जानना जरूरी

क्यों हुआ दूध महंगा?
आपको बता दें कि मुंबई मिल्क प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ग्रुप में करीब 700 डेयरी संचालित हैं. एक दिन पहले ही  मिल्क प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ग्रुप की एक बैठ हुई थी. जिसमें डेयरी संचलकों ने चारा व पशु आहार की बढ़ती कीमतों का हवाला दिया था. जिसके बाद ग्रुप के सभी सदस्यों ने मिलकर भैंस के दूध में 2 रुपए लीटर का इजाफा करने का सुझाव दिया था. जिस पर  सभी सदस्यों की सहमती बन गई. बैठक के बाद मुंबई मिल्क प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ग्रुप ने दूध के दाम में इजाफे की घोषणा कर दी. साथ ही कहा कि बढ़ी हुई दरें 1 सितंबर 2023 से लागू कर दी जाएंगी.. 

पशु आहार में आ रहा खर्च 
आपको बता दें कि मुंबई मिल्क प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ग्रुप की बैठक में 700 डेयरी संचालकों व लगभग 50000 पशु पालकों ने हिस्सा लिया था. एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट रमेश दुबे में कहा कि पिछले कुछ वक्त में पशु चारा करीब 20 फीसदी तक महंगा हुआ है. अब यदि कारोबार को ठीक से चलाना है तो दूध की कीमतों में ही कुछ इजाफा करना होगा. हालांकि 2 रुपए का इजाफा थोक की कीमतों में किया गया है. रिटेल में ये बढोतरी 3 रुपए प्रति लीटर भी हो सकती है. वहीं इजाफा होने से आम आदमी की जेब पर भार अधिक पड़ेगा. क्योंकि इसी माह दो बड़े त्योहार हैं. मुंबई में गणेश उत्सव का त्योहार व भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी दोनों को ही मुंबई के लोग धूमधाम से मनाते हैं.

HIGHLIGHTS

  • भैंस के दूध के दाम बढ़कर 85 रुपए प्रति लीटर से 87 रुपए प्रति लीटर हुए
  • मुंबई मिल्क प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने बैठक के बाद लिया दूध के दामों में इजाफे का फैसला
  • बढ़े हुए दाम 1 सितंबर, 2023 से हुए लागू, कॅामन मेन को होगी परेशानी 

Source : News Nation Bureau

milk price hike MUMBAIMilk Price Hike Milk Price Increase दूध हुआ महंगा Milk Price Increased in Mumbai
Advertisment
Advertisment