Portable Air Conditioners: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत समूचे उत्तर भारत ( Hot Wather in North India ) में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. तापमान इतना बढ़ा हुआ कि आसमान से मानो आग ( Hot Weather ) के गोेले बरस रहे हैं. मैदानी इलाकों में चल रही गरम हवाओं ( Heat Wave ) को लोगों तो पसीने से तरबतर कर दिया है. गर्मी की वजह से लोगों को घर में चैन है और न बाहर आराम. क्योंकि पंखे और कूलर गरम हवाएं फेंक रहे हैं और एसी सब लोग खरीद नहीं सकते. लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसी खबर लेकर आए हैं, जो आपको चिपचिपी गर्मी से जरूर राहत प्रदान करेगी.
कीमत अब 1,499 रुपये
दरअसल, अब आप केवल 1500 रुपए से भी कम में एक मिनी एयर कंडीशनर खरीद सकते हैं. आपने बिल्कुल ठीक सुना है, Amazon पर मिनी एयरकंडीशनर के कई विकल्प उपलब्ध हैं. इनमें से की आज हम आपको विस्तारपूवर्क जानकारी देने जा रहे हैं. अगर हम LACOSSI Go Arctic Air की बात करें तो यह एक 3 इन 1 कंडीशनर है. इसको ह्यूमिडिफायर प्यूरिफायर मिनी कूलर भी कहा जाता है. यूं तो इस मिनी एसी की कीमत 3,999 रुपये है. लेकिन अब इस पर 63 प्रतिशत तक डिस्काउंट दिया जा रह है, जिसके बाद इसकी कीमत अब 1,499 रुपये रह गई है.
कूल एंड प्यूरिफाई और ह्यूमिडिफाई एयर
दरअसल, LACOSSI Go Arctic Air एक कूल एंड प्यूरिफाई और ह्यूमिडिफाई एयर है. क्योंकि यह एक पोर्टेबल एसी है, इसलिए इसको आप अपने हिसाब से कहीं पर भी फिट कर सकते हैं. कंपनी ने इसके साथ एक USB केबल दिया है, जिसके माध्यम से इसको ऑफिस, लिविंग रूम, किचन, बेडरूम आदि में रखा जा सकता है. इसमें ज्यादा कूलिंग के लिए आप पानी या बर्फ भी डाल सकते हैं, जिससे यह कुछ ही मिनटों में आपके कमरे को चिल्ड कर देगा. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह मिनी एसी, महंगे एसी की तुलना बिजली भी बहुत कम खपत करेगा.
Source : News Nation Bureau