Mizoram Election 2023: मिजोरम की सभी 40 सीटों पर मतदान जारी, 1276 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच चल रही वोटिंग

Mizoram Election 2023 Date: मिजोरम की सभी 40 सीटों के लिए सुबह 8 बजे से मतदान जारी है. यहां मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ), जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.

author-image
Sunder Singh
New Update
mijoram

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Mizoram Election 2023 Date: मिजोरम की सभी 40 सीटों के लिए सुबह 8 बजे से मतदान जारी है. यहां मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ), जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. आपको बता दें कि  1276 मतदान केन्द्रों पर कुल 8,52,088 मतदाता वोट का प्रयोग करेंगे. सीएम जोरमथांगा की एमएनएफ वैसे तो बीजेपी के नेतृत्व वाले नॉर्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक अलायंस (एनईडीए) का हिस्सा हैं . लेकिन बताया जा रहा है कि पिछले कुछ टाइम से मिजाज में तल्खी जरूर देखने को मिल रही है. अब देखना है कि जनता की रुक किस ओर रहेगा.. 

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Election 2023: धमाकों पर भारी लोकतंत्र, वोटर्स जमकर कर रहे वोट से चोट

8,52,088 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग
चुनाव आयोग के अनुसार, मिजोरम में कुल 1276 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिन पर कुल 8,52,088 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.  इसमें पुरुष वोटर 4,13,064 और महिला वोटर 4,39,028 हैं. यहां सबसे खास बात ये है कि 18-19 आयु वर्ग के 50,611 मतदाता हैं जो पहली बार मतदान करेंगे. प्रदेश में 80 वर्ष से अधिक उम्र के 8490 वोटर हैं. चुनाव आयोग ने राज्य के 30 मतदान केंद्रों को क्रिटिकल पोलिंग सेंटर्स के रूप में चिह्नित किया है. छत्तीसगढ़ को छोड़कर सभी राज्यों में केवल एक ही चरण में चुनाव कराए जाने हैं. मिजोरम की सभी 40 सीटों पर आज ही मतदान हो रहा है. 

यह भी पढ़ें : Assembly Elections 2023 Voting: छत्तीसगढ़ में मतदान के बीच IED धमाका, मिजोरम में वोटिंग जारी

2018 विधानसभा चुनाव में क्या हुआ?
2018 मिजोरम विधानसभा चुनाव में मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) ने 37.8 फीसदी वोट शेयर के साथ 26 सीटें हासिल की थीं. जबकि जोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) 8 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही. कांग्रेस के खाते में 2018 चुनाव में पांच सीटें आईं थीं. वहीं बीजेपी ने एक सीट पर जीत दर्ज की थी. इस बार किसके हाथ सत्ता की चाबी लगने वाली है. इसका फैसला तो 3 दिसंबर को आएगा. लेकिन वोट प्रतिशत से बहुत कुछ अंदाजा लग सकता है. एडीए गठबंधन का पलडा इस बार भी भारी दिख रहा है. हालांकि नतीजों से पहले कुछ भी कहना अतिश्योक्ति होगी.

HIGHLIGHTS

  • 8.52 लाख वोटर, 40 सीटों पर 174 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला
  • मिजोरम में सिर्फ एक ही चरण में होना है मतदान
  • तीन दिसंबर को आएगा फैसला, त्रिकोणीय मुकाबले के लिए डाले जा रहे वोट 

Source : News Nation Bureau

Assembly Election election mizoram Election 2023 Mizoram Election 2023 Mizoram Election Mizoram Elections
Advertisment
Advertisment
Advertisment