महाराष्ट्र के सबसे महत्वपूर्ण त्योहार पर केंद्र सरकार ने मुंबई-कोकण वासियों को बड़ा तोहफा दिया है. इसमें मुंबई के दादर स्टेशन से आज सुबह गणेश उत्सव स्पेशल मोदी एक्सप्रेस ट्रेन चलाई गई. इस स्पेशल ट्रेन "मोदी एक्सप्रेस" की सुविधा खास गणेश भक्तों के लिए की गई है, जिसका किराया महज 100 रुपया है. महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा और MLC प्रवीण दरेकर ने पहली मोदी एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. हालांकि मोदी एक्सप्रेस ट्रेन मुंबई के दादर स्टेशन से सुबह 10 बजे चलनी थी, लेकिन मंत्री जी के डेढ़ घंटे देरी से आने की वजह से ये ट्रेन दादर से 11.40 बजे निकली. पहले ही फेरे में मोदी एक्सप्रेस डेढ़ घंटे देरी से चली.
गणेश उत्सव के समय होती है ट्रैफिक परेशानी
बता दें कि महाराष्ट्र का सबसे बड़े त्योहार गणेश महोत्सव की शुरुआत 31 अगस्त से होने वाली है. लेकिन मुंबई में रहनेवाले लाखों कोंकणी लोगों के लिए यात्रा करना बेहद चुनौतीपूर्ण होता है. ऐस में ज़्यादातर लोग इस दौरान सड़क से यात्रा और ट्रेन से यात्रा करते है. लेकिन इस दौरान सबसे ज़्यादा दिक्कतें ट्रेन की टिकट मिलने, बसों और निजी गाड़ियों में सफर करनेवाले लोगों सबसे ज़्यादा ट्रैफिक और खस्ताहाल सड़कों की वजह से भारी परेशानी झेलनी पड़ती है.
ये भी पढ़ें: Lucknow : शोहदे की हरकतों से तंग आकर छात्रा स्कूल छोड़ने के लिए हुई मजबूर
वोट बैंक को पाले में करने के लिए मोदी एक्सप्रेस
अब जबकि बीएमसी चुनाव कुछ महीने ही दूर है तो ऐसे में मुम्बई में कोंकण के रहनेवाले करीब 20 लाख लोगों के वोट बैंक को अपने पाले में करने के लिए बीजेपी नेताओं ने दादर से सावंतवाड़ी के लिए मोदी एक्सप्रेस रवाना की. इस ट्रेन में सवार लोगों ने मोदी एक्सप्रेस की शुरुआत के लिए पीएम मोदी और बीजेपी का धन्यवाद दिया और खुशियां ज़ाहिर की. इस खास मोदी एक्सप्रेस ट्रेन 20 बोगी की थी. पूरी ट्रेन को खास बीजेपी की तरफ से बुक किया गया था. यात्रा करने वाले लोगों को खास बीजेपी की तरफ से टिकट बांटे गए. जिसमें यात्री का नाम और उनका बर्थ लिखा हुआ था. ये सभी यात्री अपने पूरे परिवार के साथ 11-11 दिनों के लिए कोंकण रवाना हो रहे थे.
HIGHLIGHTS
- मुंबई से कोंकण के लिए स्पेशल ट्रेन
- मोदी स्पेशल ट्रेन की शुरुआत
- गणेश भक्तों को विशेष फायदा