केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (PM Narendra Modi Government) छोटी बचत योजनाओं (Small Savings Schemes) के ब्याज दरों (Intrest Rate) को लेकर बड़ा ऐलान कर कर सकती है. बता दें कि आज यानी 30 जून को यह तिमाही भी समाप्त हो रही है और कल यानी 1 जुलाई से नई तिमाही शुरू हो जाएगी. गौरतलब है कि सरकार हर तीन महीने में छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें तय करती है. पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF), सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS), नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC), किसान विकास पत्र (KVP), सुकन्या समृद्धि योजना समेत छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों का हर तीन महीने में रिवीजन किया जाता है. बता दें कि नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi) ने पिछली बार छोटी बचत योजनाओं (Small Savings Schemes) की ब्याज दर को घटाने के फैसले को वापस ले लिया था. ऐसे में सरकार की ओर से ब्याज दरों को लेकर बड़ी घोषणा हो सकती है.
यह भी पढ़ें: SBI से जुड़े इन नियमों में 1 जुलाई से हो जाएगा बदलाव, ग्राहकों को लगेगा झटका
पिछली बार ब्याज दरों को घटाने के फैसले को ले लिया गया था वापस
बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट के जरिए छोटी बचत योजनाओं पर पुरानी ब्याज दर लागू रहने की जानकारी दी थी. बता दें कि केंद्र सरकार ने पिछली बार छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर घटाने का ऐलान किया था. वहीं वित्त मंत्रालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार छोटी योजनाओं पर ब्याज दर 1.10 फीसदी तक घटाई गई थी. नोटिफिकेशन में नई दरें नए वित्तीय साल की एक अप्रैल 2021 से लागू होने की बात कही गई थी. पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) के ब्याज दर में 70 बेसिस प्वाइंट की कमी की गई थी.
Govt cuts interest rates on small savings wef from April 1
— ANI (@ANI) March 31, 2021
Savings deposit revised from 4% to 3.5%,annually.
PPF rate down from 7.1% to 6.4%,annually.
1 yr time deposit revised from 5.5% to 4.4%,quarterly.
Senior citizen savings schemes rate down from 7.4% to 6.5%,quarterly&paid pic.twitter.com/x05Hko3vho
यह भी पढ़ें: अलर्ट! सिर्फ दो दिन बाद बदलने जा रहे हैं ये नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर
बता दें कि PPF पर अभी तक 7.1 फीसदी का सालाना ब्याज मिल रहा था, जो कि अब घटा कर 6.4 फीसदी कर दिया गया था, लेकिन अब सरकार ने ब्याज घटाने के फैसले को वापस ले लिया है. वहीं एनएससी पर भी ब्याज दर को 6.8 प्रतिशत से घटाकर 5.9 प्रतिशत किया गया था. सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम पर 7.4 फीसदी से घटाकर 6.5 फीसदी किया गया था. सुकन्या समृद्धि योजना में भी ब्याज दर में कटौती की गई थी. इस योजना में 7.6 प्रतिशत सलाना का ब्याज मिलता था. इसे घटाकर 6.9 प्रतिशत कर दिया गया था.
HIGHLIGHTS
- सरकार हर तीन महीने में छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें तय करती है
- सरकार ने पिछली बार ब्याज दर को घटाने के फैसले को वापस ले लिया था