नए साल के पहले दिन ही मोदी सरकार ने आम लोगों को बड़ा झटका दिया है. पहले ही दिन एलपीजी गैस कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 19 रुपये का इजाफा कर दिया है. इस बढ़ोतरी के साथ दिल्ली में अब घरेलू एलपीजी सिलेंडर 714 रुपये का हो गया है. जबकि दिसंबर में दिल्ली में गैर-सब्सिडी वाला घरेलू गैस सिलिंडर (14.2 किलो) 695 रुपये का था. रसोई गैस सिलेंडर के दामों में यह लगातार 5वीं बार बढ़ोतरी की गई है.
यह भी पढ़ें : CAA : नागरिकता कानून लागू करने में इस तरह राज्यों की अनदेखी कर सकती है मोदी सरकार
एलपीजी गैस कंपनिया हर माह अपने रेट रिवाइज करती हैं. पेट्रोलियम कंपनियों ने जनवरी के लिए रेट रिवीजन के बाद गैर-सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलो) के दाम 19 रुपये बढ़ाए हैं. साथ ही कॉमर्शियल सिलेंडर (19 किलो) 29.50 रुपये महंगे हुए हैं. दिल्ली में कॉमर्शियल कारोबारियों को सिलेंडर के लिए अब 1241 रुपये चुकाने होंगे तो कोलकाता में गैर-सब्सिडी वाला घरेलू गैस सिलेंडर 747 रुपये का, मुंबई में 684 रुपये का और चेन्नई में 734 रुपये का हो गया है.
कोलकाता में कॉमर्शियल सिलेंडर 1308 रुपये, मुंबई में 1190 रुपये और चेन्नई में 1363 रुपये का हो गया है. इससे पहले पिछले साल दिसंबर में दिल्ली में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर के लिए 695.00 रुपये, कोलकाता में 725.50 रुपये, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 665.00 और 714.00 रुपये में मिलता था.
यह भी पढ़ें : उम्मीद 2020: नए साल में नई शिक्षा नीति को मिल सकती है राह, होंगे ये जरूरी बदलाव
बता दें कि पिछले साल नए साल की शुरुआत में मोदी सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडरों के दामों में भारी कटौती की थी. उस समय गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर के दामों में 120.50 रुपये की कटौती की गई थी.
Source : News Nation Bureau