मोदी सरकार ने आम आदमी को दी बड़ी राहत, कैब कंपनियां अब नहीं वसूल पाएंगी ज्यादा किराया

सरकार का यह कदम अहम हो जाता है, क्योंकि लोग कैब सेवाएं देने वाली कंपनियों के अधिकतम किराये पर लगाम लगाने की लंबे समय से मांग कर रहे थे. कंपनियां मूल किराये के डेढ़ गुने से अधिक किराया नहीं वसूल सकेंगी.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Uber-Ola

ओला (Ola)-उबर (Uber)( Photo Credit : newsnation)

Advertisment

केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार ने ओला (Ola) और उबर (Uber) जैसी कैब कंपनियों के ऊपर मांग बढ़ने पर किराए बढ़ाने की एक सीमा लगा दी है. अब ये कंपनियां मूल किराये के डेढ़ गुने से अधिक किराया नहीं वसूल सकेंगी. सरकार का यह कदम अहम हो जाता है, क्योंकि लोग कैब सेवाएं देने वाली कंपनियों के अधिकतम किराये पर लगाम लगाने की लंबे समय से मांग कर रहे थे. 

यह भी पढ़ें: भारतीय रेलवे का बड़ा बयान, बुलेट ट्रेन के 72 फीसदी ठेके भारतीय कंपनियों को दिए जाएंगे

डेढ़ गुने तक अधिकतम किराया वसूलने की मंजूरी

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के द्वारा जारी मोटर वाहन एग्रीगेटर दिशानिर्देश 2020 के अनुसार एग्रीगेटर कंपनियों को मूल किराये के 50 प्रतिशत तक न्यूनतम किराये और डेढ़ गुने तक अधिकतम किराये वसूलने की मंजूरी दी जाती है. मंत्रालय ने कहा कि यह संसाधनों के इस्तेमाल को सुलभ करेगा और बढ़ावा देगा, जो कि परिवहन एग्रीगेशन के सिद्धांत का मूल है. यह गतिशील किराये के सिद्धांत को प्रमाणिक बनायेगा, जो मांग व आपूर्ति के अनुसार संसाधनों का इस्तेमाल सुनिश्चित करने में प्रासंगिक है.

यह भी पढ़ें: भारतीय रेलवे ने इन रूटों पर किया स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान, देखें लिस्ट

नये दिशानिर्देशों के अनुसार, प्रत्येक सवारी (राइड) पर लागू किराये का कम से कम 80 प्रतिशत हिस्सा एग्रीगेटर के साथ जुड़े वाहन के चालक को मिलेगा. शेष हिस्सा एग्रीगेटर कंपनियां रख सकती हैं. मंत्रालय ने कहा कि जिन राज्यों में शहरी टैक्सी का किराया राज्य सरकार ने निर्धारित नहीं किया है, वहां किराया विनियमन के लिये 25-30 रुपये को मूल किराया माना जायेगा. राज्य सरकारें एग्रीगेटर द्वारा जोड़े गये अन्य वाहनों के लिये इसी तरह से किराया निर्धारित कर सकती हैं.

PM Narendra Modi PM modi Modi Government uber पीएम मोदी पीएम नरेंद्र मोदी मोदी सरकार OLA ओला उबर cab aggregators ओला कैब सर्विस उबर ऑटो
Advertisment
Advertisment
Advertisment