केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार निवेशकों के लिए एक शानदार मौका उपलब्ध कराने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत बॉन्ड ईटीएफ (BHARAT Bond ETF) की तीसरी किश्त 3 दिसंबर 2021 को लॉन्च होने की संभावना है. भारत बॉन्ड ईटीएफ के इश्यू में ग्रीनशू विकल्प होने की संभावना है जो कि बेस इश्यू पर किसी भी ओवर-सब्सक्रिप्शन को भी इश्यू में समाहित करने की अनुमति देगा. बता दें कि भारत बॉन्ड ईटीएफ एक डेट एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (Debt Exchange Traded Fund) है जिसके जरिए निवेशकों को पीएसयू कंपनियों के बॉन्ड में निवेश करने का मौका मिलता है.
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर से लैस रानी कमलापति रेलवे स्टेशन महंगा है या सस्ता?
पहली और दूसरी किश्त से जुटाए इतने करोड़ रुपये
भारत बॉन्ड ईटीएफ वित्त मंत्रालय के तहत निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) की एक पहल है और एडलवाइस एमएफ द्वारा प्रबंधित है. ईटीएफ की तीसरी किश्त के अप्रैल 2032 में मैच्योर होने की उम्मीद है. बता दें कि भारत बॉन्ड ईटीएफ की पहली किश्त को जनवरी 2020 में लॉन्च किया गया था. सरकार ने पहली किश्त के जरिए 12,400 करोड़ रुपये जुटाए थे, जबकि जुलाई 2020 में लॉन्च की गई दूसरी किश्त से 15,000 करोड़ रुपये जुटाए थे.
बता दें कि मौजूदा समय में अलग-अलग मैच्योरिटी वाले चार भारत बॉन्ड ईटीएफ अप्रैल 2023, अप्रैल 2025, अप्रैल 2030 और अप्रैल 2031 हैं. इन सबके बीच ये ईटीएफ 31 अक्टूबर, 2021 तक 36,359 करोड़ रुपये की निवेशकों की संपत्ति का प्रबंधन कर रहे हैं. भारत बॉन्ड ईटीएफ के आने के बाद म्यूचुअल फंड उद्योग में पैसिव रूप से प्रबंधित डेट फंड्स में उछाल देखने को मिला है. सेबी के पास 11 पैसिव डेट योजनाओं के लिए आवेदन दिया गया है, जबकि कई फंड पहले ही फंड हाउस द्वारा शुरू किए जा चुके हैं.
HIGHLIGHTS
- भारत बॉन्ड ईटीएफ की पहली किश्त को जनवरी 2020 में लॉन्च किया गया था
- पहली किश्त से 12,400 करोड़, दूसरी किश्त से 15,000 करोड़ रुपये जुटाए थे