15 हजार से कम सैलरी वालों के लिए अच्छी खबर है. अब केन्द्र की मोदी सरकार (Modi government) उन्हे सीधे फायदा पहुंचाने वाली है. आपको बता दें कि आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना (ABRY) के तहत ऐसे लोगों अब फायदा होगा. इसके लिए मोदी सरकार ने 22,810 करोड़ रुपये के आवंटन को मंजूरी भी दे दी है. यही नहीं सरकार ने रजिस्ट्रेशन की डेट भी बढ़ाकर 31 मार्च 2022 कर दी गई है. आपको बता दें आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना की शुरुआत केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान की थी.
यह भी पढ़ें : पेट्रोल-डीजल की बाध्यता से मिलेगी मुक्ति, इस इंधन से दौड़ेंगी गाड़ियां
दरअसल, ABRY के तहत सरकार 1,000 कर्मचारियों वाले प्रतिष्ठानों के संबंध में कर्मचारियों और नियोक्ताओं दोनों के वेतन के 24 प्रतिशत (दोनों के लिए वेतन का 12 प्रतिशत) का पेमेंट कर रही है. वहीं कर्मचारियों की संख्या 1,000 से अधिक होने पर कर्मचारी के 12 प्रतिशत का योगदान भी सरकार करेगी. 4 दिसंबर 2021 तक, 39.73 लाख नए कर्मचारियों के लिए रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं. साथ ही उनके खातों में 2612.10 करोड़ रुपये का लाभ अग्रिम रूप से जमा किया गया है.
Registration facility under #ABRY has been extended till 31.03.2022.
ABRY के तहत पंजीकरण सुविधा 31.03.2022 तक बढ़ा दी गई है।#EPFO #Employees pic.twitter.com/l9SuskDNQ9
— EPFO (@socialepfo) December 15, 2021
आत्मनिर्भर भारत योजना की शुरुआत उस वक्त की गई थी. जब लोगों का रोजगार खतरे पड़ गया था. उसी कोरोना माहामारी के दौरान सरकार ने कम सैलरी वाले कर्मचारियों की हित में फैसला लेते हुए इस योजना की शुरुवात की थी. योजना के तहत 58.50 लाख अनुमानित लाभार्थियों के लिये 22,810 करोड़ रुपये के आवंटन को मंजूरी दी गई है. जिसमें रजिस्ट्रेशन कराने की आखिरी तारीख पहले 30 जून 2021 थी.
HIGHLIGHTS
- रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख को बढ़ाकर 31 मार्च 2022 किया गया
- ABRY स्कीम की शुरुवात कोरोना को देखते हुए की गई थी
- 22,810 करोड़ रुपये के आवंटन को मिली मंजूरी
Source : News Nation Bureau