Financial Deadlines in December 2023: दिसंबर माह शुरू हो गया है, वैसे दिसंबर की 1 तारीख को ही कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं. लेकिन आपको बता दें आम जन के लिए दिसंबर माह बहुत ही अहम है. क्योंकि दिसंबर में रुपए-पैसे से जुड़ी कई डेडलाइन हैं जो पूरी हो रही हैं. यदि समय रहते आपने नियम फॅालो नहीं किए को नुकसान उठाना पड़ सकता है. क्योंकि कई ऐसी स्कीम हैं जिनकी डेडलाइन 31 दिसंबर निर्धारित हैं. साथ ही आमजन से जुड़ी कई योजनाओं में निवेश करने के लिए दिसंबर माह बेहतर है. आइये जानते हैं किन नियमों को पूरा करके आप फाइनेंस नुकसान को बचा सकते हैं...
1. लॅाकर व आधार संबंधी सुविधा
भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जनवरी 2023 में चरणबद्ध तरीके से लॉकर एग्रीमेंट को ग्राहकों के साइन कराने के लिए अपील की थी. ऐसे अब नए लॅाकल एग्रीमेंट की स्कीम 31 दिसंबर को खत्म हो रही है. इसके अलावा आधार कार्ड फ्री में अपडेट कराने की सुविधा भी इसी माह 14 दिसंबर को समाप्त हो रही है. यदि आपको भी अपने आधार में कुछ बदलाव कराना है तो तुरंत करा लें. इसके बाद आपको जरूरी चार्ज देकर ही अपडेट हो सकेगा. साथ ही खबर है कि अब डेट एक्सटेंड भी नहीं होगी...
2. म्यूचुअल फंड, डीमैट संबंधी सुविधा
यदि आप भी म्यूचुअल फंड, डीमैट खाताधारक हैं तो आपके लिए भी 31 दिसंबर बहुत खास है. क्योंकि सभी खाता धारकों को 31 दिसंबर 2023 तक नॅामिनेशन करना जरूरी है. नहीं तो आपके खाते को फ्रीज करने की कार्रवाई कर दी जाएगी. क्योंकि काफी पहले से 31 तारीख को डेड लाइन घोषित किया गया है.. यदि आप जरूरी नियमों को फॅालो नहीं करते हैं तो 31 दिसंबर तक आपका पोर्टफोलियो खत्म कर दिया जाएगा. इसके बाद कोई सुनवाई भी मान्य नहीं होगी...
3.ITR फाइल करने की डेडलाइन
वहीं आपको बता दें कि वित्त वर्ष 2022-23 के लिए जुर्माने के साथ इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की डेडलाइन 31 दिसंबर को खत्म हो रही है. जिन लोगों की सालाना इनकम 5 लाख रुपये से कम है वह 1,000 रुपये की पेनाल्टी देकर आईटीआर दाखिल कर सकते हैं. साथ ही 5 लाख से ज्यादा इनकम वालों को 5000 रुपए का जुर्माना भरना होगा. यदि आप 31 दिसंबर तक ये काम पूरा नहीं कराते हैं तो जुर्माने की धनराशि बढ़ाई जा सकती है.
4. अमृत कलश यात्रा स्कीम
वहीं अगर आप एसबीआई की अमृत कलश यात्रा स्कीम में निवेश का मन बना रहे हैं तो आपके पास सिर्फ यही माह है. क्योंकि इसकी लास्ट डेट भी 31 दिसंबर ही निर्धारित है. इसके बाद आप इसमें निवेश नहीं कर सकते हैं. आपको बता दें कि अमृत कलश स्कीम में निवेश करने पर निवेशक को 400 दिन की एफडी स्कीम पर 7.10 फीसदी ब्याज दर का लाभ मिलता है..
HIGHLIGHTS
- फ्री में आधार कार्ड़ अपडेट कराने की लास्ट डेट है 14 दिसंबर
- म्यूचुअल फंड, डीमैट खाताधारकों के लिए खास है 31 दिसंबर
- एसबीआई की अमृत कलश यात्रा में निवेश की अंतिम तारीख भी 31 दिसंबर
Source : News Nation Bureau