आफत बनकर टूट रही बारिश.. बाहर निकलने की यूं करें तैयारी, ताकि न हो कोई परेशानी

देश की राजधानी दिल्ली पर बारिश आफत बनकर टूटी है. चारो ओर जलजमाव की स्थिति है. गाड़ियां रास्तों में फंसी हुई है. दो पहिया वाहनों को चलना दूभर हो गया है.

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
utility news

utility news( Photo Credit : social media)

Advertisment

देश की राजधानी दिल्ली पर बारिश आफत बनकर टूटी है. चारो ओर जलजमाव की स्थिति है. गाड़ियां रास्तों में फंसी हुई है. दो पहिया वाहनों को चलना दूभर हो गया है. आमजन परेशान हो रहे हैं. शासल-प्रशासन जनता की सहूलियत के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं, लेकिन कोई तरकीब कुछ खास असर नहीं कर रही. ऐसे में बारिश के वक्त घर से बाहर निकलना चुनौती बन गई है. इसलिए जरूरी है कि, इस मौसम में बाहर जाते पास में आपातकालीन किट का होना, साथ ही कुछ जरूरी नंबरों को भी नोट कल लें...

क्या-क्या होना चाहिए आपके पास?

बरसात के मौसम में बाहर जाते वक्त आपके पास, छाते, रेनकोट, टार्च और बैटरी जैसी बुनियादी चीजें होनी चाहिए.. इसके साथ ही छोटी टूल किट, फर्स्ट एड बॉक्स और वाटरप्रूफ बैग होना चाहिए. बाहर जाते वक्त आपको ये भी ध्यान रखना है कि, आपकी कार के वाइपर और विंडशील्ड सही काम कर रहे हों. इसके अलावा गाड़ी के टायर में हवा की जांच भी कर लें, अगर कार में घिसे-पिटे टायर हैं, तो फौरन बदल लें, क्योंकि बारिश में ये खतरनाक हो सकते हैं. गाड़ी में अगर वाटरप्रूफ मैट मौजूद होगी, तो इस मौसम के लिए बेस्ट है. इसके अलावा हेडलाइट्स, बेकलाइट, फाग लैंप्स और ब्रेक लाइट्स सही या नहीं ये भी देख लें.

अगर मुसीबत में फंसे तो क्या करें?

अगर बारिश के इस मौसम में आप किसी तरह की नकारात्मक स्थिति में फंसे तो, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को 011-25844444 और 1095 पर या दूसरे इमरजेंसी नंबर पर कॉल कर मदद मांग सकते हैं. पुलिस फौरन आपकी मदद की व्यवस्था करेगी. अगर आप चाहें तो, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के ऑफिशियल एक्स हैंडल पर भी मदद मांग सकते हैं. इसके अलावा 112 पर कॉल कर आप जिस क्षेत्र में फंसे हैं, वहां के ट्रैफिक अधिकारी का नंबर लेकर सहायाता मांग सकते हैं. 

Source : News Nation Bureau

delhi rain Delhi Waterlogging going out with a car
Advertisment
Advertisment
Advertisment