Property Dealer Murder Case: उत्तर प्रदेश के बिजनौर से सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है. जहां एक प्रॅापर्टी डीलर को आवाज देकर बीच रास्ते पर रोका गया. उसके बाद गोली मारकर बदमाश फरार हो गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.साथ ही घटना की जांच शुरू कर दी है. प्राथमिक जांच में रंजिशन मर्डर की बात सामने आ रही है. हालांकि अभी पुलिस ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. पुलिस का कहना है कि घटना की जांच चल रही है. अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. जल्द ही घटना को वर्कआउट कर दिया जाएगा...
ये था मामला
पुलिस के मुताबिक, प्रॉपर्टी डीलर सुशील कुमार की श्री हॉस्पिटल के पास दुकान है. जिसे उन्होने रेंट पर दिया हुआ है. बुधवार की शाम को वे अपनी दुकान पर आए थे. जैसे ही वे दुकान से अपनी बाइक पर बैठकर निकले तुरंत उन्हें आवाज देकर रोका गया. रुकते ही अचानक तमंचे से गोली चला दी. जिससे प्रॅापर्टी डीलर मौके पर ही जमीन पर गिर गए. घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनाम कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. साथ ही रिपोर्ट दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं...
पुलिस जांच में जुटीं
हालांकि अभी पुलिस घटना की जांच में जुटी हैं. लेकिन कुछ पुलिस अधिकारियों का दबी जुबान से कहना है कि घटना रंजिशन लग रही है. क्योंकि हत्यारों ने कुछ भी लूट नहीं की है. इससे साफ होता है कि हत्यारे प्रॅापर्टी डीलर को मारने के इरादे से ही आए थे. साथ ही उसे पहले से ही जानते थे. लेन-देन का विवाद हो सकता है. हालांकि ये आधिकारिक बयान नहीं है. कयासों के आधार पर अभी बात चल रही है. पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि मृतक प्रॉपर्टी डीलर के बेटे का नाम एक साल पहले हुई फायरिंग की घटना में सामने आया था. पुलिस उस पहलू पर भी जांच कर रही है. इसके साथ-साथ प्रॉपर्टी संबंधी लेनदेन के पहलू पर भी जांच की जा रही है.
HIGHLIGHTS
- घटना को अंजाम देकर आरोपी हुए फरार, पुलिस जांच में जुटी
- शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
- बुधवार के शाम की घटना, सरेराह दिया घटना को अंजाम
Source : News Nation Bureau